IPL 2024 Auction: ट्रेविस हेड को SRH ने खरीदा, इतने करोड़ में बिका ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज
आईपीएल 2024 की नीलामी प्रक्रिया जारी है। दुबई के कोका कोला एरिना में हो रहे इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड को खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजियों में जमकर होड़ लगी। लेकिन आखिरकार हेड हैदराबाद के खेमे में गए। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने ट्रेविस हेड को 6 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है।
दरअसल, ट्रेविस हेड को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद में काफी जद्दोजहद देखने को मिली। दोनों ही टीमों के बीच काफी देर तक ट्रेविस हेड को खरीदने के लिए भिड़ंत हुई। आखिर में बाजी हैदराबाद के हाथ लगी।
ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में वो ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचन बने और अपनी टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
The current bid now is INR 6.8 Crore💥
….And Travis Head is SOLD to the Sunrisers Hyderabad for INR 6.8 Crore 🧡#IPLAuction | #IPL | @SunRisers
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
साथ ही हेड वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। इस दौरान उन्होंने एक दिलचस्प रिकॉर्ड की बराबरी भी की थी।