Truecaller में आया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, iPhone और एंड्रॉयड में करेगा काम

Truecaller ने भारत में अपना नया फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम AI-Powered Call Recording है. इसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकेंगे. साथ ही उन कॉल्स को Transcribe भी कर सकेंगे. इसकी मदद से यूजर्स जरूरी बातचीत और मैसेज को रिकॉर्ड कर सकेंगे और भविष्य में उसका इस्तेमाल भी कर पाएंगे.

Truecaller के मुताबिक, यह नया फीचर Artificial Intelligence टेक्नोलॉजी के साथ आया है. इससे यूजर्स को प्रोडक्टिविटी बेहतर करने का मौका मिलेगा. कॉल खत्म होने के बाद यूजर्स को कॉल को Transcribe करने का ऑप्शन मिलेगा, जो कॉल को टैक्स्ट फॉर्मेट में समराइज करने में मदद करेगा. यह टैक्स्ट फॉर्मेट एक अलग फोल्डर में नजर आएगा.

iPhone यूजर्स ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड 

कॉल के दौरान iPhone में Truecaller App को ओपेन करना होगा. Truecaller App के अंदर ‘Record a call पर क्लिक कर दें, ऑप्शन ना मिलने पर सर्च भी कर सकते हैं. जब कॉल रिकॉर्डिंग ऑन होगी तो रिकॉर्डिंग का साइन दिखेगा. सभी कॉल रिकॉर्डिंग को हैंडसेट में स्टोर करके रखा जाएगा. .

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *