Tulsi Upay: माघ महीने में जरुर करें तुलसी के ये 6 उपाय, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है. इस कारण से तुलसी के पौधा का एक और नाम है. इनका दुसरा नाम हरिप्रिया है. हर एक घर में तुलसी का पौधा आवश्यक होता है.

जब पूजा होती है. ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में रोज तुलसी के पौधा को पूजा की जाती है वहां पर हमेशा सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी का वास होता है. आइए जानते हैं तुलसी के ये उपाय के बारें में.

तुलसी के उपाय

1. रोज सुबह तुलसी के पौधा स्नान करके जल अर्पित करें. लेकिन रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए. जल चढ़ाते समय ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप करें.

2. तुलसी की पूजा करने के बाद तुलसी के पौधे की परिक्रमा करने से शुभ फल मिलते हैं. रोज भगवान को भोग लगाते समय तुलसी के पत्ते अवश्य अर्पित करें. माघ में तुलसी के पौधे पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाने से आपके घर में सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी आशीर्वाद मिलता है.

3. रोजाना नहाने के पानी में तुलसी के पत्ते डालकर नहाना फायदेमंद होता है. ऐसा करने से भगवान विष्णु की असीम कृपा बनी होती है. नियमित रूप से शाम के समय तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

5. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पूजनीय माना गया है. ऐसे में माघ में तुलसी को गन्ने का रस चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से घर में यह धन और समृद्धि आती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *