₹10 में किया दिल्ली मेट्रो में दो लड़कों ने सफर, फिर बताया लोगों को ये इस तरफ घूमने का ये तरीका…
दिल्ली मेट्रो का सफर सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है मेट्रो से सफर करने में पैसे के साथ-साथ सबसे बड़ी बचत समय की होती है। मेट्रो में सफर करने पर कोई भी व्यक्ति हो वह दिल्ली में बढ़ने वाले ट्रैफिक से बच जाता है। दिल्ली मेट्रो में बिना टिकट के सफर करने वालों के किस्से तो अपने सुने ही होंगे।
बहुत से लोग आज भी ऐसे हैं, जिनको दिल्ली मेट्रो का किराया बहुत ज्यादा लगता है। ऐसे में वह लोग बिना टिकट के भी सफर कर लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो का किराया इतना ज्यादा भी नहीं है कि आप सफर ना कर सके।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़का बता रहा है कि उसने किस तरह से ₹10 में पूरी दिल्ली का सफर पूरा कर लिया है। हालांकि इस बात पर हम आपको उनके तरह करने के लिए बिल्कुल भी सुझाव नहीं देंगे।
क्या है वायरल वीडियो का सच
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में लड़का एक प्लेन पेपर पर दिल्ली मेट्रो का नक्शा बनाता हुआ नजर आ रहा है उसमें राजू और सुरेश नाम के दो मित्र हैं उनमें से एक मित्र सुरेश चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन से एमजी रोड मेट्रो स्टेशन तक के लिए सफर करता है और इसी रूट पर वह प्रतिदिन आता जाता भी रहता है।
वहीं दूसरी तरफ उसका दोस्त राजू हुड्डा सिटी सेंटर से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन तक के लिए सफर करता है। मुख्य रूप से दोनों के रूट के लिए ₹50 के टोकन की तो जरूरत पड़ती है। लेकिन यह दोनों उलटफेर से ही अपने आस पास के मेट्रो स्टेशन का ही टोकन ले लेते हैं। रास्ते में क़ुतुब मीनार पर ये दोनों एक दूसरे से मिलकर अपने टोकन को बदल देते हैं।
इस तरह से दोनों मित्र अपनी यात्रा में ₹100 के टोकन की जगह ₹20 खर्च करके अपना 80% पैसा बचा लेते हैं। इस तरह से यह दोनों मेट्रो का सफर करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई क्लास
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद में तहलका सा मच गया है। लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट इस वीडियो पर दिए हैं। 1 यूजर्स ने तो इस वीडियो पर फटकार लगाते हुए लिखा कि “जोर जोर से बोल कर सबको ट्रिक बता दो।” एक यूजर ने बताया कि ” इतना दिमाग अगर यूपीएससी में लगा लेता तो एक अच्छा आईएएस इंसान बन जाता” । एक यूजर ने कहां की “आईडिया तो अच्छा है लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ेगा”।