दो दिग्गज फोन में एक जैसा डिस्प्ले, एक ही कैमरा, सेम टू सेम रैम भी, फिर दाम में इतना अंतर क्यों?

रियलमी ने हाल ही रियलमी 12 प्रो+ 5जी लॉन्च किया है, वहीं दूसरी तरफ iQOO ने भी मिड-रेंज सेगमेंट में iQOO Neo 9 Pro की पेशकश की है. इन दोनों के फीचर्स लगभग एक जैसे हैं लेकिन कीमत में काफी अंतर देखा जा सकता है. ये दोनों फोन बेस्ट परफॉर्मेंस और खूबसूरत डिज़ाइन के साथ आते हैं. ऐसे में अगर आप कोई मिड-रेंज फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए देख लेते हैं रियलमी 12 प्रो 5जी और आईकू नियो 9 प्रो 5जी में क्या खासियत है ।

Realme 12 Pro+ और iQOO Neo 9 Pro 5G का डिस्प्ले, कैमरा एक जैसा है लेकिन दाम में कुछ अंतर देखा जा सकता है. रियलमी 12 प्रो+ फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹29,999 रुपये रखी गई है. दूसरी तरफ iQoo Neo 9 Pro की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 37,999 रुपये रखी गई है. दोनों की रैम एक जैसी है, लेकिन आइए जानते हैं क्या अंतर है और कौन सी खासियत एक जैसी है.

iQOO Neo 9 Pro 5G के फीचर्सइसमें 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और ये 144Hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है. इस फोन में 3 साल का OS अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.

कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सव का कैमरा मौजूद है. पावर के लिए फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है, और ये 120W SuperVOOC बैटरी के साथ आती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *