दो पॉलिटिकल कहानियां मगर फिल्ममेकिंग का फर्क, Article 370 ने की Bastar से डबल कमाई
पिछले साल थिएटर्स में रिलीज हुई ‘द केरला स्टोरी’ को बॉलीवुड की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट्स में गिना जाता है. कहानी में पॉलिटिक्स के एलिमेंट्स की भरमार लेकर आई, 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 240 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया.
वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली, ‘द केरला स्टोरी’ की स्टार अदा शर्मा की नई फिल्म ‘बस्तर’ इन दिनों थिएटर्स में है. लेकिन ‘बस्तर’ बॉक्स ऑफिस पर खड़े रहने भर में स्ट्रगल कर रही है, फर्राटे भरना तो दूर की बात है.
पहले वीकेंड में ही ठंडी पड़ी ‘बस्तर’
अदा शर्मा की फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नजर आई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को ‘बस्तर’ केवल 40 लाख रुपये का ही कलेक्शन कर सकी और शनिवार को थोड़ी बढ़त के साथ इसकी कमाई 75 लाख तक ही पहुंच सकी. रविवार को फिल्म की कमाई एक बार फिर से थोड़ी बढ़ी जरूर, मगर तीसरे दिन भी इसकी कमाई 80-90 लाख के करीब ही पहुंचता दिख रहा है.
‘बस्तर’ में अदा शर्मा
फाइनल आंकड़ों में कुछ बहुत अच्छा दिखा तो शायद ‘बस्तर’ संडे को 1 करोड़ तक पहुंच जाए. यानी ‘द केरला स्टोरी’ टीम की ही बनाई ‘बस्तर’ पहले वीकेंड में पूरी तरह 2 करोड़ तक कमाने में हांफ गई है. सोमवार के बाद फिल्म का क्या हाल होगा ये सोच पाना मुश्किल नहीं है.
पॉलिटिक्स के खेल में खोई कहानी ने किया बुरा हाल
‘बस्तर’ को मेकर्स ने एक पॉलिटिकल फिल्म की तरह मार्किट में पोजीशन किया. मगर फिल्म के ट्रेलर से ही वो कनेक्ट मिसिंग लगा जो फिल्म की प्रोटैगनिस्ट से आपको सहानुभूति महसूस करवा सके. इस वजह से फिल्म बस सोशल मीडिया पर चल रही पॉलिटिकल तानेबाजी को पर्दे तक पहुंचाने वाला एक टूल मात्र बन गई.
‘बस्तर’ को मिले खराब रिव्यूज और जनता से मिले नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का नुकसान हुआ. देश में आम चुनावों के बिल्ड-अप वाले दौर में भी एक पॉलिटिकल फिल्म का इस तरह फेल होना ये दिखाता है कि जनता फिल्म की कहानी में एंगेजमेंट खोजती है, फिर पॉलिटिक्स चाहे कुछ भी हो.
इसे यूं समझा जा सकता है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर का लीड किरदार हो, या ‘द केरला स्टोरी’ में खुद अदा शर्मा का किरदार.. जनता को दोनों से कनेक्ट महसूस हुआ और इसलिए लोग थिएटर्स में कहानी के नैरेटिव के साथ टिके रहे. इसका लेटेस्ट उदाहरण यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ है, जिसका नैरेटिव तो सरकार के एक फैसले का महत्व बताने पर फोकस कर रहा था, मगर कहानी के किरदार और नरेटिव बहुत एंगेजिंग थे. कहानी में पॉलिटिक्स के साथ-साथ अच्छी फिल्ममेकिंग क्या कमाल करती है, ये इस बात से पता चलता है कि अपने चौथे वीकेंड में ‘आर्टिकल 370’ ने, पहला वीकेंड देख रही ‘बस्तर’ से ऑलमोस्ट डबल कमाई की है.