UN की रिपोर्ट में भारत की जनसंख्या का खुलासा, 77 साल में हो जाएगी दोगुनी

भारत में आखिरी जनगणना 2011 में की गई थी. उस वक्त भारत चीन के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा आबादी वाला देश था और देश की जनसंख्या 121 करोड़ थी. भारत की ताजा जनसंख्या पर यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड (UNFPA) ने रिपोर्ट जारी की है.

जिसके मुताबिक भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन गया है. भारत की पॉपुलेशन 144 करोड़ हो गई है. इसमें 24 फीसदी आबादी 0 से 14 साल से कम उम्र की है.

इस रिपोर्ट में ये भी अनुमान लगाया गया है कि भारत की आबादी आने वाले 77 सालों में दोगुनी हो जाएगी. रिपोर्ट में जनसंख्या के साथ-साथ नवजात बच्चों की मौत, महिलाओं और LGBTQ की स्थिति आदी के बारे में भी डेटा दिया गया है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत में मातृ मृत्यु (Maternal Death) में काफी भारी गिरावट आई है.

किस आयु के कितने लोग?

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की 144.17 करोड़ आबादी में 24 फीसदी आबादी 0-14 साल की है, जबकि 17 फीसदी आबादी 10-19 साल के अंदर है. इतना ही नहीं, 10-24 साल वाले भी भारत में 26 फीसदी हैं, जबकि 15-64 आयु वर्ग के सबसे ज्यादा 68 फीसदी हैं. इसके अलावा भारत की 7 फीसदी जनसंख्या 65 साल और उससे ज्यादा उम्र की है, जिसमें पुरुषों की जीवन प्रत्याशा (Life expectancy) 71 साल और महिलाओं की 74 साल है.

मातृ मृत्यु पर भारत की सराहना

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मातृ मृत्यु दर में काफी गिरावट आई है. जोकि दुनिया भर में ऐसी सभी मौतें का 8 फीसदी है. भारत में इस सफलता का क्रेडिट सरकार के सस्ती और अच्छी स्वास्थ सेवाओं को जनता तक पहुंचाना और लैंगिक भेदभाव को कम करने के प्रायासों को दिया है.

PLOS की ग्लोबल पब्लिक हेल्थ रिपोर्ट का हवाला देते हुए UNFPA ने कहा कि सर्वे में पता चला है कि भारत के 640 जिलों में एक तिहाई

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *