जब तक आप नाश्‍ता करेंगे, करोड़पति बन जाता है यह आदमी, हर मिनट की कमाई 5 लाख रुपये, जमीन से आसमान तक इनका कब्‍जा

इस दुनिया में कुछ लोगों के पास इतना पैसा है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. आज आपको ऐसे ही एक शख्‍स की कमाई और उसकी प्रॉपर्टी के बारे में बताएंगे, जो हर सेकंड हजारों रुपये कमाता है. उनकी कमाई का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जितना टाइम आपको चाय-नाश्‍ता खत्‍म करने में लगता है, उतने समय में तो यह आदमी करोड़पति बन जाता है. अमूमन एक फ्रेशर्स जितनी सैलरी एक साल में कमाता है, उतना पैसा तो इस आदमी के पास एक मिनट में आ जाता है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्‍क की. मस्‍क की कंपनियां आज जमीन से आसमान तक राज कर रही हैं. कार से सैटेलाइट तक हर क्षेत्र में मस्‍क की कंपनी झंडे गाड़ रही. वैसे तो एलन मस्‍क के पास मुख्‍य रूप से 4 कंपनियां हैं, लेकिन इन चारों का ही अपने-अपने क्षेत्र में कब्‍जा है. चाहे आप टि्वटर यानी एक्‍स की बात करें या टेस्‍ला अथवा स्‍पेसएक्‍स (Tesla, X.com and SpaceX) की. इन कंपनियों के सीईओ एलन मस्‍क हर घंटे करोड़ों रुपये छापते हैं.

चौंका देंगे कमाई के आंकड़े

एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि एलन मस्‍क करीब 199 अरब डॉलर के मालिक हैं, जो अमीरों की लिस्‍ट में सबसे ऊपर हैं. इस तरह, देखा जाए तो उनकी हर मिनट की कमाई करीब 5 लाख रुपये और हर घंटे की कमाई 3 करोड़ रुपये आती है. एक आदमी को चाय-नाश्‍ता खत्‍म करने में अमूमन 15 से 20 मिनट लग ही जाते हैं. इतनी देर में तो एलन मस्‍क करोड़पति बन जाते हैं. उनकी रोज की कमाई 82.31 करोड़ रुपये है, जबकि हर सप्‍ताह करीब 576 करोड़ रुपये कमाते हैं.

किस बिजनेस में कितनी हिस्‍सेदारी

ऐसा नहीं है कि एलन मस्‍क इन तीनों कंपनियों के पूरे मालिक हैं, बल्कि उनकी सिर्फ कुछ हिस्‍सेदारी है और तब वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्‍ला में मस्‍क की 20.5 फीसदी हिस्‍सेदारी है. इसके अलावा सैटेलाइट इंटरनेट सुविधा देने वाली कंपनी स्‍टारलिंक में उनकी हिस्‍सेदारी 54 फीसदी, स्‍पेसएक्‍स में 42 फीसदी और एक्‍स यानी टि्वटर में मस्‍क की 74 फीसदी हिस्‍सेदारी है. इसके अलावा बोरिंग कंपनी में 90 फीसदी, एक्‍सएआई में 25 फीसदी और न्‍यूरालिंक में 50 फीसदी हिस्‍सेदारी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *