UP Bihar Dance Video: भोजपुरी गाने पर सपना चौधरी ने लगाया ठुमका, नाचने लगे फैंस
हरियाणवी गानों पर अकसर सपना चौधरी के ठुमके सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
लेकिन इन दिनों सपना चौधरी का भोजपुरी गाने पर डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर देखा जा रहा है। वीडियो में सपना ने इठलाते हुए ऐसी कमर लचकाई की लोग उनके डांस के दीवाने हो रहे हैं।
पीले लहंगा पर गुलाबी चोली में दिखी सपना
अकसर बॉडी फीट सूट पर हरियाणवी सॉन्ग पर डांस करती सपना इस वायरल वीडियो में पीले लहंगे पर गुलाबी चोली में दिखी रही हैं। उनके पीछे अन्य डांसर भी उनके साथ ताल पर ताल मिलाकर डांस कर रही है। सपना भी भोजपुरी गाने के बोल के साथ अपने डांस स्टेप व एक्सप्रेशन दे रहीं हैं।
वीडियो को अब तक 3.3 मिलियन व्यू
वीडियो पर अब तक 252k लाइक हो चुके हैं। वीडियो को अब तक 3.3 मिलियन लोग देख चुके हैं। सपना के इस भोजपुरी अवतार को नेटिजन्स खूब पसंद कर रहे हैं। कमेंट में उनके डांस व एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहे हैं। किसी सेट पर यह गाना शूट किया जा रहा है। गाने पर सपना के पीछे