यूपी: नो बॉल पर हुआ विवाद, पत्थरों से पीट-पीटकर लड़के की हत्या कर दी!

(Uttar Pradesh) के नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) में ‘नो बॉल’ पर शुरू हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया. मामले में 24 साल के एक युवक की पत्थरों से मार-मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद के बाद तीन लोगों ने युवक पर पत्थरों से हमला किया.

हमले के दौरान युवक ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सका. तीन युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, मृतक का नाम सुमित है. क्रिकेट मैच के दौरान ‘नो बॉल’ को लेकर विवाद शुरू हुआ था. मामला बढ़ा तो तीनों आरोपियों ने सुमित को पत्थरों से मारना शुरू कर दिया. सुमित ने बचकर भागना चाहा. लेकिन इस दौरान वो नाले में गिर गया. मृतक के घरवालों ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त हिरदेश कठेरिया ने कहा कि पुलिस को 4 फरवरी की दोपहर को घटना की जानकारी मिली थी. बताया गया कि चिपियाना गांव के पास एक क्रिकेट मैच के दौरान लड़ाई हो गई है. पुलिस उपायुक्त ने कहा,

“सुमित ने हमलावरों से बचने की कोशिश की लेकिन वह नाले में गिर गया. तीनों ने सुमित के सिर पर पत्थरों से हमला किया. जिससे उसकी मौत हो गई.”

– यूपी: समारोह से वापस आ रहे थे, नाले में पलटी कार, 6 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि सुमित के घरवालों से शिकायत मिली है और आगे की जांच चल रही है.

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी हिमांशु के साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ बिसरख पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *