UP Exit Poll: अमेठी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच क्लोज फाइट, 3 फीसदी वोटों को लेकर अटक सकता है गणित
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के अनुमान भी सामने आ गए हैं. TV-9 POLSTRAT और PEOPLES INSIGHT के एग्जिट पोल में यूपी की 80 सीटों में एनडीए को 66 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, 14 सीटें इंडिया गठबंधन के हिस्से में जा सकती हैं. मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी को एक बार फिर से तगड़ा झटका सकता है क्योंकि एग्जिट पोल में उनका खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है. दूसरी ओर अमेठी में कांटे की लड़ाई देखने को मिल सकती है. हालांकि, एग्जिट पोल में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी जीत हासिल करते हुए नजर आ रही हैं.
एग्जिट पोल के मुताबिक, अमेठी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच में क्लोज फाइट हो सकती है. पोल के डेटा के मुताबिक, दोनों उम्मीदवारों के बीच में मात्र 3 फीसदी वोटों का गैप है. इस तरह से देखें तो अमेठी में कांग्रेस की रणनीति सफल होती दिख रही है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं, इसलिए वोट फीसदी और सीट के जो आंकड़े हैं वो ऊपर या नीचे भी हो सकते हैं. अमेठी में मुकाबला कितना क्लोज होता है यह 4 जून को ही पता चल पाएगा.
एक तरफ एनडीए का कुनबा, तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन
यूपी में इस बार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक साथ चुनाव में हैं. दोनों ही पार्टियां इंडिया गठबंधन का हिस्सा भी हैं. दूसरी ओर बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए है. इसमें अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाली अपना दल, ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और आरएलडी शामिल हैं.
एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, पिछली बार के चुनाव की तुलना में एनडीए को इस बार दो सीटों का फायदा हो सकता है. पार्टी वाइज सीटों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 62, अपना दल को 2 और आरएलडी को भी दो सीटें मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को 3 और समाजवादी पार्टी को 11 सीटें मिल सकती हैं.
कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर लड़ रही चुनाव
इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी और अन्य के हिस्से में 63 सीटें आई थीं. कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी की सीट भी अपने पास रखी थी. रायबरेली से खुद राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं, जबकि अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सामने पार्टी ने केएल शर्मा को मैदान में उतारा है. अब इन दोनों उम्मीदवारों के बीच कितनी क्लोज फाइट होती है इसका अंदाजा 4 जून को ही लगाया जा सकता है.