UP: दारोगा की गाड़ी का कट गया चालान, IG के तेवर देख सकते में आ गए पुलिसवाले
उत्तर प्रदेश के बस्ती रेंज के आईजी आरके भारद्वाज सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी कड़क और सख्त कार्यशैली. दरअसल, उन्होंने कानून का पालन नहीं करने पर अपने ही मातहत को सबक सिखा दिया. आईजी ने ना सिर्फ थानेदार की गाड़ी का 5 हजार रुपये का चालान करवा दिया बल्कि उसे सख्त हिदायत भी दी. IG के तेवर देख पुलिसवाले सकते में आ गए.
बता दें कि बस्ती जनपद के छावनी थाने के प्रभारी निरीक्षक का वाहन थाने में ही तैनात दीवान चला रहा था. जबकि, उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. अचानक आईजी की नजर सरकारी गाड़ी चला रहे शख्स पर पड़ी तो उन्होंने उससे अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा.
जिसपर दीवान जी ने कहा कि साहब मेरे पास लाइसेंस नहीं है. ये सुनते आईजी साहब नाराज हो गए. उन्होंने तुरंत सरकारी गाड़ी का चालान करवा दिया और 5 हजार रुपये की चालान रसीद थमा दी. इस तरह बस्ती रेंज के आईजी आरके भारद्वाज ने कानून का पालन न करने पर अपने ही थानेदार पर एक्शन ले लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आरके भारद्वाज शनिवार की शाम को जिले के हर्रैया क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने एसएचओ छावनी की गाड़ी चला रहे मुख्य आरक्षी को बुलाया और पूछा कि सरकारी गाड़ी चला रहे हो, आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है?
हेड कांस्टेबल के यह कहते ही कि ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, आईजी ने फौरन टीएसआई को तलब किया और यातायात नियम के तहत बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसपर टीएसआई ने एसएचओ के वाहन का चालान कर दिया.