UP News: पिता ने रो-रो कर बताई बेटे के मौत की कहानी, होश उड़ा देगी यह घटना

Amroha News Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सोलह साल के एक लड़के की अचानक मौत हो गयी। डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई।

यूपी के अमरोहा स्थित सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव ढक्का निवासी दिलशाद कुरैशी का 16 वर्षीय बेटा अमन कक्षा 11 का छात्र था। वह रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे अपने घर पर बैठकर मोबाइल देख रहा था। इस दौरान अचानक उसके सीने में दर्द होने के साथ सांस लेने में दिक्कत होने लगी। वह बेहोश हो गया।

पिता ने बताया कि हम उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां व भाई बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। यह मेरे परिवार पर किसी वज्रपात से कम नहीं है। हमरा सब कुछ चला गया। हम कहीं के नहीं रहे। मृतक छह बहन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

चिकित्सक ने छात्र की मौत का कारण हार्ट होना बताया है। जबकि, छात्र को पहले किसी तरह कोई बीमारी नहीं थी। अचानक हुई घटना से परिजन बेसुध हो गए हैं। उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ध्रुवेंद्र सिंह का कहना है कि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *