Petrol Price Today: सस्ता हो गया कच्चा तेल! क्या कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? जानें आज की कीमत

पिछले दिनों के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में काफी कमी देखने को मिली है. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़त के बाद ये 92 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था.

लेकिन अब इन कीमतों में कमी देखी जा रही है. कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर ही राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. इससे सवाल उठता है कि क्या अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कमी की जाएगी. हालांकि ऐसी कोई उम्मीद नहीं है.

राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. आज यानी 22 अप्रैल 2024 के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. आइये जानते हैं, आज क्या है कच्चे तेल और पेट्रोल-डीजल की कीमतें.

कच्चे तेल की कीमत

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली कमी देखी गई है. ब्रेंट क्रूड 86.65 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 82.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 22 अप्रैल, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.

महानगरों में क्या है पेट्रोल की कीमत?

नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है.

यहां चेक करें पेट्रोल की कीमत

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में आज क्या है डीजल का दाम?

देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 87.62 रुपये है. वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये है. कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है और चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

यहां चेक करें डीजल के रेट

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती हैं. भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल का रेट
बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप अपने फोन से SMS के जरिए भी रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *