UP news : सरकारी अफसर का अस्सिस्टेंट के साथ 3 साल से था अफेयर, पत्नी को पता चला तो हुआ खूब हंगामा

 यूपी के झांसी में एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ लिया. इसके बाद महिला अपने बेटे और भाई को लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गई, जहां जमकर हंगामा हुआ. फिर ये मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने महिला की तहरीर पर उसके पति और उसकी प्रेमिका पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, ये मामला सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और उसकी सहकर्मी जूनियर इंजीनयर (JE) के बीच का है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है.

असिस्टेंट इंजीनियर पहले से शादीशुदा है, जबकि उसकी जूनियर अनमैरिड है. 1 साल पहले इंजीनियर के अफेयर का पत्नी को चला, जिसपर उसने विरोध किया. लेकिन पति सुधरने के बजाय उसे प्रताड़ित करने लगा.

झांसी पुलिस को दी गई शिकायत में इंजीनियर की पत्नी ने बिना तलाक दिए पति पर प्रेमिका के साथ रहने का आरोप लगाया है. पत्नी ने पति षष्टेश्वर नाथ पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

जानिए पति, पत्नी और ‘वो’की पूरी कहानी 

बता दें कि फिरोजाबाद के सरजीवन नगर की रहने वाली रचना सिंह ने झांसी आकर अपने पति (सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर) और उसकी प्रेमिका (जूनियर इंजीनयर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. रचना ने बताया कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2018 को हुई थी. शुरुआत में सब ठीक रहा, मगर पति षष्टेश्वर नाथ के झांसी में पोस्टिंग के दौरान विभाग की एक महिला कर्मचारी से प्रेम संबंध बन गए.

बकौल रचना- इसी के बाद से उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा. पति का झांसी से सिद्धार्थनगर ट्रांसफर हो गया था, लेकिन फिर उसका झांसी में महिला कर्मचारी से मिलने आना जारी है. बीते दिन अपने बेटे और भाई को लेकर झांसी स्थित उसके घर पहुंची तो पति और उसकी प्रेमिका ने मेरे साथ अभद्रता की.

रचना ने बताया कि मेरा एक बच्चा है. पति पिछले 2 साल मुझे किसी ना किसी बहाने मायके भेज देते हैं. जब भी विरोध करती हूं तो पति मारपीट पर उतारू हो जाता है. इसीलिए मैंने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

मामले में महिला थाना प्रभारी किरन रावत ने बताया कि   रचना की तहरीर पर पति षष्टेश्वर नाथ और उसकी प्रेमिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जांच जारी है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी.

बताया गया कि रचना और उसके पति के बीच का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है. उसने महिला आयोग से भी की शिकायत की है. मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *