UP Police Bharti: बारात छोड़ सिपाही भर्ती की परीक्षा देने पहुंचा दूल्हा, पुलिस वाले भी लेने लगे सेल्फी

यूपी के महोबा में पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पारी में दूल्हा बन आये अभ्यर्थी का अनोखा दृश्य देखने को मिला. परीक्षा केंद्र पहुंचे नए नवेले दूल्हे को देख मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा सर्च के बाद सेल्फी लेकर विशेष वरीयता के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिलाया गया. घर में शादी की कुछ रस्में अदा कर पेपर देने के बाद बारात कुलपहाड़ से बांदा के लिए रवाना हो गयी.

महोबा के कुलपहाड़ तहसील के गांव में रहने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी प्रशांत नामदेव की रविवार को बांदा में शादी होनी थी. मगर घर में शादी की कुछ रस्में अदा करने के बाद प्रशांत ने अपना करियर बनाने के उद्देश्य से पुलिस भर्ती परीक्षा देना बड़ी प्राथमिकता में शामिल किया. प्रशांत का कहना है कि इस अर्थ युग में बिना पैसे के कुछ संभव नहीं है. देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है. सरकारी नौकरियां पाने के लिए हर व्यक्ति लंबी आस लगाए बैठा है. यही वजह है कि आज मेरी शादी होने से पहले मैंने पुलिस आरक्षी का पेपर देना पहली प्राथमिकता में शामिल किया. जिससे आने वाले समय में मेरा भविष्य बेहतर हो सके. दूल्हे को देख ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने नए नवेले दूल्हे के साथ सेल्फी खींच कर फोटो को शेयर किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *