यूपी से बिहार तक, बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगते हैं ये भोग, जानिए इस दिन कैसा रहता है खान-पान
मकर संक्रांति के दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होता है जिसकी खुशी में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. इसी तरह वसंत ऋतु के आगमन की खुशी में बसंत पंचमी का पर्व मनाते हैं. यह दिन वेदों की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का जन्म दिवस भी है. मां सरस्वती ज्ञान, कला, संगीत और वाणी की देवी हैं जो तीन महादेवियों में से एक हैं. इनका जन्म दिवस होने के कारण भी बसंत पंचमी का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. मुख्यत: ऋतुराज बसंत के स्वागत में इस दिन को मनाया जाता है. बसंत पंचमी से ही सर्दियां कम होने लगती हैं.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन प्रेम के देवता कामदेव अपनी पत्नी रति के साथ धरती पर आते हैं. प्रेम इस सृष्टि का आधार है, इसलिए प्रेम के देवता के स्वागत में भी यह त्योहार मनाया जाता है. इस बार बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा. जहां बात हो किसी त्योहार की, तो कोई भी त्योहार बिना खान-पान के अधूरा-सा माना जाता है. अच्छे पकवान से त्योहार का महत्व और बढ़ जाता है. भारत एक विशाल देश है और इसकी संस्कृति भी काफी समृद्ध है जिसकी झलक उत्सवों एवं त्योहारों के मौके पर देखने को मिलती है.
बसंत पंचमी में बंगाल का खान-पान
बंगाल के लोग अधिकतर दुर्गा माता के प्रति श्रद्धा एवं विश्वास रखते हैं. यहां के लोग मां सरस्वती को दुर्गा देवी का ही सौम्य एवं सात्विक रूप मानकर उनका पूजन करते हैं. बंगाल में बसंत पंचमी को श्रीपंचमी के नाम से भी जाना जाता है. बंगाल के लोग शिक्षा को बहुत अधिक महत्व देते हैं इसलिए सरस्वती पूजा इनके लिए खास मायने रखती है. बंगाल में इस दिन सभी शिक्षण संस्थानों में सरस्वती माता की पूजा होती है और साथ ही लोग अपने-अपने घरों में भी सरस्वती माता की पूजा करते हैं.
बंगाल के लोग मीठे के शौकीन होते हैं. बसंत पंचमी के दिन बंगालवासी मीठा खाना पसंद करते हैं. चावल में केसर, मेवा और चीनी मिलाकर पकाते हैं. पुलाव की तरह मीठे चावल इस दिन आमतौर पर घरों में बनते हैं. बूंदी एवं लड्डू माता को प्रसाद के रूप में चढ़ाए जाते हैं. माता सरस्वती को प्रसाद चढ़ाने के बाद लोग एक दूसरे में भी बांटते हैं.
बसंत पंचमी पर बिहार का खान-पान
बंगाल की तरह ही बिहार में भी बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा की धूम रहती है. यहां घर-घर में माता सरस्वती की पूजा की जाती है. गलियों, चौराहों एवं स्कूलों में सरस्वती माता की पूजा का अयोजन किया जाता है. इस मौके पर बिहार के लोग माता सरस्वती को खीर और मालपुए का भोग लगाते हैं. माता को पीले और केसरिया रंग की बूंदी अर्पित करते हैं. बसंत पंचमी के दिन मीठा खाने की परंपरा है इसलिए लोग मालपुए, खीर एवं बूंदी खाते और बांटते हैं.
बसंत पंचमी पर झारखंड का खान-पान
झारखंड में भोले बाबा का प्रसिद्ध शिवलिंग स्थापित है जो बाबा वैद्यनाथ के नाम से जाना जाता है. बसंत पंचमी के दिन यहां भोलेनाथ का तिलकोत्सव मनाया जाता है. इस उत्सव की धूम से पूरे झारखंड में उत्साह देखने को मिलता है. इस दिन लोग मां सरस्वती के साथ ही भगवान शिव की भी पूजा करते हैं. भगवान शंकर का दूध से स्नान कराया जाता है और उन्हें तरह-तरह के पकवानों का भोग भी लगाया जाता है. इस भोग में पीले रंग की मिठाइयां शामिल होती हैं. सभी घरों में इस दिन मीठा भोजन किया जाता हैं.
बसंत पंचमी पर उत्तर प्रदेश का खान-पान
भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी प्रेम की प्रतिमूर्ति हैं. भगवान शिव के द्वारा भस्म होने के बाद श्री कृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न के रूप में कामदेव का पुनर्जन्म हुआ था. कृष्ण की कृपा से ही कामदेव को दोबारा जीवन मिला था. इसका आभार व्यक्त करने के लिए झारखंड के सभी लोग बसंत पंचमी के दिन कामदेव के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण की भी पूजा करते हैं.
भगवान श्री कृष्ण का प्रिय वस्त्र पीताम्बर है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा सहित वृंदावन में बसंत पंचमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस मौके पर भगवान को विभिन्न प्रकार के पकवानों का भोग लगाया जाता है. जो भी मिठाइयां इस मौके पर भगवान को अर्पित की जाती हैं, उनका रंग पीला होता है. उत्तर प्रदेश में इस अवसर पर लोग पीले रंग की मिठाइयां एवं पीले रंग के मीठे चावल खाते हैं.
बसंत पंचमी पर पंजाब का खान-पान
देश के विभिन्न भागों की तरह पंजाब में भी बसंत पंचमी के दिन पर्व मनाया जाता है. इस दिन पंजाबी लोग कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं. बसंत पंचमी के दिन पंजाब में पतंगबाजी की प्रतियोगिता भी होती है. पंजाब में इस दिन मीठे पीले चावल खाने का रिवाज है. पंजाबी लोग अपना सबसे पसंदीदा भोजन मक्के की रोटी और सरसों का साग भी इस दिन खाते हैं.
कुल मिलाकर बसंत पंचमी के दिन भारत के सभी राज्यों में केसरिया और पीले रंग का खाना खाने की परम्परा है. पीला रंग हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है ऊर्जा, सात्विकता और बलिदान का प्रतीक है. बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का भोजन करने का तात्पर्य है कि हमारे शरीर में ऊर्जा की वृद्धि हो, हम सात्विक बनें और स्वार्थ की भावना से उठकर देशहित में बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहें.