प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवा लेकर चलती सड़क पर स्टंट कर रहा था, पुलिस ने कार्रवाई कर दी

भैया दो स्कॉर्पियो पर सवार थे. बायां पैर एक गाड़ी पर, दायां पैर दूसरी गाड़ी पर. अब मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई झेल रहे हैं.सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदमी सड़क पर चलती दो स्कॉर्पियो पर स्टंट करता दिख रहा है. भगवा धोती पहने इस आदमी के हाथ में भगवा झंडा है. बैकग्राउंड में धार्मिक गाना बज रहा है. ये आदमी अगल-बगल चल रही दो स्कॉर्पियों पर एक-एक पैर रखे खड़ा है. ये किसी फिल्म का स्टंट सीन नहीं था बल्कि ये सब चलती रोड पर हुआ, जो कि खतरनाक हो सकता था. आसपास से दूसरी गाड़ियां भी गुजर रही थीं.

धार्मिक जुलूस में खतरे का खेल

आजतक के सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो कानपुर के गंगा बैराज का है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति धार्मिक जुलूस में खतरनाक स्टंटबाजी करते देखा गया. बताया जा रहा है कि ये जुलूस 22 जनवरी को निकाला गया था. अयोध्या के राम मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन. स्टंटबाजी का ये वीडियो akshaysengar.12 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला गया. इसी तरह के और भी वीडियो इस अकाउंट पर हैं. एक वीडियो में ये आदमी पुलिस के सामने एक स्कॉर्पियो पर झंडा लिए खड़ा नज़र आ रहा है. इस दौरान पुलिस भी मौजूद है और स्कॉर्पियो पर खड़े इस आदमी को आगे का रास्ता देती नज़र आ रही है. लोग उसका वीडियो बना रहे हैं.

वीडियो वायरल होने पर लिया गया एक्शन

वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर नगर पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण का संज्ञान लेकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जरूरी कार्रवाई की गई है. हालांकि, कितने रुपये का चालान काटा गया या गाड़ी को सीज किया गया या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

कानपुर नगर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक कानपुर पुलिस ने मोटर व्हाइकल एक्ट के उल्लंघन के तहत गाड़ी मालिक पर एक्शन लिया है. सड़क पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *