Upcoming Smartphones: Nothing Phone 2a से लेकर Realme 12+ तक, अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
स्मार्टफोन मार्केट लगातार नए दमदार फोन के आने से गर्माते जा रही है। कुछ समय के अंतराल में हमें लगभग हर एक सेगमेंट में एक नया दावेदार दिखाई दे रहा है। आने वाले दिनों में भी आप मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन देखने वाले हैं, जो प्रतियोगिता को और गर्माने का दमखम रखते हैं। इनमें से कुछ नाम Samsung Galaxy F15 5G, Nothing Phone 2(a), Vivo V30 Pro और Realme 12 हैं। इन्हें लेकर पहले से कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जो इशारा करते हैं कि आपकी लिस्ट में बेहतर कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और दमदार परफॉर्मेंस से लैस कई नए ऑप्शन जुड़ सकते हैं। यदि आप अपने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो हम यहां जल्द ही लॉन्च होने वाले कुछ स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Nothing Phone 2a
Nothing Phone (1) की सफलता के बाद, Nothing Phone 2a लॉन्च किए जाने की तैयारी हो रही है। भारत में फोन 5 मार्च को दस्तक देगा। पहले से ही पुष्टि कर दी गई है कि इस मिड-रेंज फोन में पावरफुल MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा। रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया भी जा सकेगा, जिसके बाद कुल रैम (फिजिकल + वर्चुअल) 20GB तक पहुंच जाएगी।
नथिंग फोन 2ए को पहले काले और सफेद कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की खबर थी। भारत में इसकी कीमत 30,000 रुपये होने की उम्मीद है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह Android 14-आधारित NothingOS 2.5 के साथ आएगा। हैंडसेट में 6.7 इंच 120Hz फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले, दो 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की भी संभावना है। पिछले लीक में दावा किया गया था कि फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।