Narzo 70 और Narzo 70x 5G फोन मार्केट में हुए लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली : Realme Narzo 70 or Narzo 70x 5G Launch: टेक मार्केट में रियलमी लगातर अपने अपने एक से एक स्मार्टफोन पेश कर रहा है। इस साल 2024 में कंपनी ने पहले चार महीनों में ब्रांड सात स्मार्टफोन लॉन्च कर चूका है।

अब, Realme ने आज भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं, जो Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G है। जिन्हें सस्ते दाम में पेश किया गया है। अगर आप इनके बारे में जानना चाहते हैं तो आइए दोनों फोन के फीचर्स और कीमत को जानते हैं।

Realme Narzo 70x 5G की कीमत

इस फोन के कीमत की बात करें तो इसके 4GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। जिसे 1000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये में बिक्री के उपल्ब्ध कराया जा रहा है।

वहीं इस फोन के दूसरा वेरिएंट 6GB रैम/128GB स्टोरेज की कीमत 13,499 रुपये है। इसे 1500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जाएगा, जिसकी वजह से फोन की कीमत 11,999 रुपये रह जाएगी। इन दोनों फोन की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच में अमेज़न इंडिया पर शुरू हो जाएगी।

Realme Narzo 70 5G की कीमत

इस फोन के पहले वेरिएंट 6GB RAM/128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। जिसे 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट में 14,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं दूसरे वेरिएंट 8GB RAM/128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है।

जिसे 1000 रुपये के कूपन डिस्काउंट में 15,999 रुपये में उपल्ब्ध कराया जाएगा। इस फोन को अर्ली बर्ड सेल 25 अप्रैल दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच में अमेज़न पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G के स्पेसिफिकेशन

इसमें 120Hz डिस्प्ले मिलती है, जो स्क्रीन को स्मूथिंग बढ़ाएगी।

Narzo 70 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 5G का चिपसेट मिलता है, जैसा कि Realme द्वारा शेयर किए गए टीजर में बताया गया था।

सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और Air जेस्चर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

वहीं Narzo 70x 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72-इंच FHD IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्रोसेसर मिलता है और यह 5,000mAh की बैटरी से लैस है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो यह 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा में आएगा। वहीं सेल्फी के लाइट फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *