UPSC Final Results 2023: लड़कों ने तोड़ा लड़कियों का वर्चस्व, टॉप 4 रैंक में 2 पहले से ही IPS अफसर
UPSC Final Results 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिसमें इसबार लड़कों ने लड़कियों का वर्चस्व तोड़ दिया है।
इस बार पहली रैंक पर आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरे नंबर पर दोनुरु अनन्या रेड्डी ने रैंक हासिल किया है। वहीं, चौथे नंबर पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार ने कब्जा जमाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल टॉप 4 रैंक में आने वाले दो उम्मीदवार पहले से IPS ऑफिसर हैं। हैदराबाद में नेशनल पुलिस एकेडमी IPS ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं। इसमें पहली रैंक पर आदित्य श्रीवास्तव और चौथे नंबर पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार शामिल हैं।
सभी उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस बार सिविल सर्विस मेंस के रिजल्ट 2023 में कुल 1016 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा पास करने वालों को सरकार इंडियन एडमिनिस्ट्रैशन सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) में केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं में रिक्तियां भरेंगी।
4 स्टेप में चेक करें अपना रोल नंबर
- स्टेप-1: आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.inपर जाएं।
- स्टेप-2: होमपेज पर ‘सिविल सेवा परीक्षा 2023 अंतिम परिणाम’ लिंक पर ।
- स्टेप-3: परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए पीडीएफ के साथ एक नई विंडो खुलेगी।
- स्टेप-4: पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।
कुल 1,105 खाली पड़े पद भरे जाएंगे
आपको बता दें कि पिछले साल 28 मई को यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद यूपीएससी मेंस की परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने मेंस परीक्षा उत्तीर्ण की थी, उन्हें 2 जनवरी से 9 अप्रैल, 2024 तक चरण-वार आयोजित अंतिम व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार दौर के लिए चुना गया था। परीक्षा के माध्यम से यूपीएससी का लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभागों में कुल 1,105 रिक्तियों को भरना है।
2022 में इशिता किशोर ने किया था टॉप
2022 में इशिता किशोर ने टॉप किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया थीं। इसके बाद उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा थीं। वहीं, साल 2021 में टॉपर श्रुति शर्मा थीं, इसके बाद टॉप तीन रैंक में अंकिता अग्रवाल ने एआईआर 2 हासिल किया था और चंडीगढ़ की गामिनी सिंगला ने रैंक 3 हासिल की थी।