KKR vs SRH: आज कोलकाता-राजस्थान में भिड़ंत, जानें हेड-टू-हेड, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस सीजन यह पहली भिड़ंत होगी.

इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं, क्योंकि केकेआर और राजस्थान, दोनों ने ही इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

आईपीएल 2024 में आज टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच मुकाबला है. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान संजू सैमसन की टीम ने पांच मैच जीते हैं. वहीं केकेआर ने पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से शाहरुख खान की टीम को चार मुकाबलो में जीत मिली है.

कोलकाता बनाम राजस्थान हेड टू हेड

कोलकाता और राजस्थान के बीच हेड टू हेड प नजर डालेंगे तो आपका पता चलेगा कि इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर हुई है. आईपीएल में दोनों टीमों का अब तक 27 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान 14 मैच केकेआर ने जीते हैं तो 13 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है.

कोलकाता बनाम राजस्थान मैच रिपोर्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. ईडन की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. हालांकि, नई गेंद से यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद भी मिलती है. फिलहाल, दोनों टीमों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी हमें एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकती है. टॉस जीतने वाली लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है.

मैच प्रिडिक्शन

केकेआर और राजस्थान के बीच मैच में घर पर खेलने की वजह से कोलकाता का पलड़ा भारी दिख रहा है. साथ ही जहां राजस्थान में तीन से चार खिलाड़ी फॉर्म में हैं. वहीं केकेआर में लगभग सभी खिलाड़ी मैच विनर हैं और शानदार फॉर्म में हैं. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में केकेआर की जीत के चांस ज्यादा हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, सुनील नरेन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा या अंगकृश रघुवंशी

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- डोनोवन फरेरा/केशव महाराज.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *