|

UPSC Results 2023: AMU के छात्रों का दबदबा बरकरार, जुफिशां हक को मिली 34वीं रैंक, तीन विद्यार्थियों को मिली सफलता

UPSC Results 2023 News: ताले और तालीम के नाम से मशहूर अलीगढ़ शहर में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय इन दिनों सुर्खियों में नजर आर हा है. विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा ने एक बार फिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शिक्षा को बेहतर शिक्षा साबित कर दिखाया है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में हर रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है. यही कारण है कि यहां अलग-अलग क्षेत्र में छात्रों के द्वारा कीर्तिमान स्थापित करने के बाद अब एएमयू के अधिकारी भी छात्रों की सफलता पर उन्हें बधाई देते नजर आरहे है.

एएमयू आरसीए के तीन छात्र-छात्राओं ने यूपीएससी की परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है. छात्रा जुफिशां हक ने एआईआर 34 वीं रेंक हासिल की है. तो वहीं नाजिया परवीन ने एआईआर 670 वी रेंक हासिल की है, तो साथ ही छात्र अब्दुल्ला जाहिद ने एआईआर 744 वीं रैंक पाकर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के एग्जाम में सफलता पाई है. दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की तरफ से आवासीय कोचिंग अकादमी के द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी कराई जाती है. तैयारी कर रहे (आरसीए) के तीन विद्यार्थियों को सफलता मिली है.

तीन छात्रों को मिली सफलता
इस सफलता के साथ ही टॉप-35 में एक छात्रा ने अपना नाम दर्ज कराया है. तीनों छात्र यहां लम्बे समय से तैयारी कर रहे थे.अकादमी की छात्रा जुफिशां हक को देश में 34वीं रैंक मिली है. फुलवारी शरीफ, पटना की रहने वालीं जुफिशां की पिछली बार 100 से ज्यादा रैंक थीं. पूर्व छात्रा नाजिया परवीन को देश में 670 रैंक मिली है. वह गिरिडीह, झारखंड की रहने वाली हैं. अकादमी में रहकर तैयारी करने वाले अब्दुल्ला जाहिद को देश में 744 रैंक मिली है. शिमला इन्क्लेव पूर्वी, मजरा देहरादून, उत्तराखंड निवासी जाहिद हसन के बेटे अब्दुल्ला ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है.

क्या कहते है अकादमी के निदेशक
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में स्थित अकादमी के निदेशक प्रो. सगीर अहमद अंसारी ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा पर उन्हें पूरा यकीन था कि वह कामयाब होंगे. निदेशक सगीर अहमद अंसारी बताते है,छात्रों के द्वारा कड़ी मेहनत लम्बे समय से की जा रही थी. ये उसका नतीजा है, जो छात्रों के द्वारा यूपीएससी परीक्षा में अपने क्षेत्र के साथ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का भी परचम लहराया है. वहीं छात्रों की सफलता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा का शंदेश देश के लिये देती नजर आरही है. एएमयू के छात्र बेशक हर क्षेत्र में अपना दबदबा बनाये हुए है.सफल छात्रों को उनके द्वारा बधाई देते हुए अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *