UPSC Success Story: सफाई ठेकेदार की बेटी तरुणा ने पास की यूपीएससी परीक्षा, पहले अटेम्प्ट में हासिल किया 203वां रैंक
UPSC Result 2024 Himachal Pradesh: मंगलवार दोपहर केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस का परिणाम घोषित किया. हिमाचल प्रदेश के भी चार युवाओं ने इस परीक्षा को पास किया है. इनमें तीन युवा और एक युवती शामिल हैं.
मंडी में सफाई ठेकेदार की बेटी तरुणा ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की है. तरुणा ने पहले ही अटेम्प्ट में परीक्षा पास कर 203वां रैंक हासिल कर लिया.
तरुणा जिला मंडी के तहत आने वाली बल्ह घाटी के रति गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता अनिल सफाई ठेकेदार और मां नॉर्म देवी गृहणी हैं. तरुणा ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल रति से ही 12वीं क्लास की परीक्षा पास की और इसके बाद पालमपुर से वेटरनरी डॉक्टर की परीक्षा को भी पास किया.
वेटरनरी की पढ़ाई करने वाली तरुणा के मन में कुछ अलग करने का जज्बा था. ऐसे में उन्होंने वेटरनरी की लाइन छोड़ चंडीगढ़ में यूपीएससी की कोचिंग लेना शुरू की और पहले ही परिणाम में अटेंप्ट में परीक्षा पास कर दिखा दी. तरुणा हिमाचल प्रदेश के अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी हैं.
परिश्रम ही सफलता का एकमात्र रास्ता
यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद तरुणा ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए परिश्रम ही एकमात्र रास्ता है. इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता. सफलता हासिल करने के लिए शॉर्टकट नहीं, बल्कि परिश्रम पर ही ध्यान देना चाहिए. तरुणा के परीक्षा पास करने के बाद से ही पूरे इलाके में खुशी की लहर है और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
मंडी के अनमोल ने भी पास की परीक्षा
इसके साथ जिला मंडी से ही संबंध रखने वाले अनमोल ने इस परीक्षा में 438वां रैंक हासिल किया. 30 साल के अनमोल ने पिछले महीने ही हिमाचल प्रशासनिक सेवा (Himachal Administrative Services) की परीक्षा भी टॉप की थी. मौजूदा वक्त में वह बीडीओ टूटू के पद पर सेवाएं दे रहे हैं.
यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले अनमोल के पिता कृष्ण चंद भी एचएएस अधिकारी रह चुके हैं. वह हाल ही में आरटीओ मंडी के पद से सेवानिवृत हुए हैं. अनमोल की माता उषा देवी भी मंडी के बल्द्वाड़ा से जिला परिषद सदस्य हैं. अनमोल का एक छोटा भाई भी है, जो यूपीएससी परीक्षा की ही तैयारी कर रहा है.