USA से हारकर भी सबक नहीं, पाकिस्तानी दिग्गज अब टीम इंडिया को बता रहे हैं कैसे खेलना है

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अब इस मुकाबले में केवल एक दिन रह गया है. न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा पहले से ही टीम इंडिया के साथ वहां डेरा डाले हुए हैं. अब बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है. पाकिस्तान की टीम खुद अमेरिका जैसी टीम से हारकर आ रही है और सभी मोर्चों पर फेल रही है. अब मुकाबले से बस एक दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपनी टीम के बजाय फॉर्म में दिख रही टीम इंडिया की गलतियां निकाल रहे हैं.
भारत को उपदेश दे रहे हैं पाकिस्तानी
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड में जीत के साथ अपनी शुरुआत कर दी है. आयरलैंड के खिलाफ टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. तेज और स्पिन दोनों ही गेंदबाजों ने जहां विकेट चटकाए. इससे पहले भी बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में पूरी टीम ने शानदार खेल दिखाया था. ऐसे में रोहित शर्मा की प्लानिंग और टीम इंडिया का प्रदर्शन फिलहाल सब कुछ परफेक्ट लग रहा है. इसके उलट पाकिस्तान की आयरलैंड से एक मैच हारने के बाद, इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज हारकर रही है. टी20 वर्ल्ड कप में आते ही पाकिस्तान की टीम अमेरिका जैसी टीम से हार गई. इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल भारतीय टीम की ही गलती बताने में लगे हुए हैं.
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली से ओपनिंग कराना एक बड़ी गलती है. इससे टीम इंडिया को टूर्नामेंट में आगे खतरा हो सकता है. कामरान अकमल ने कहा कि अगर कोहली आगे भी ओपन करना जारी रखते हैं तो टीम इंडिया को बड़ी समस्या आ सकती है. अकमल के मुताबिक, टीम इंडिया इससे एक टाइम पर जाकर फंस जाएगी. उनके अनुसार, टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में गड़बड़ी है.
न्यूयॉर्क में मैच कराना भारत के लिए फायदेमंद
कामरान अकमल ने न्यूयॉर्क में बने पिच को लेकर आईसीसी की भी आलोचना की और उस पर आरोप टीम इंडिया को फेवर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यहां मैच कराना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि आईसीसी ने टीम इंडिया के लिए एक ही वेन्यू पर तीन मैच दिए हैं और रोहित शर्मा की टीम पहले ही यहां दो मैच खेल चुकी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *