Valentine Week बनेगा शानदार, 15 मिनट में यहां से मिलेगी टेडी-चॉकलेट और गुलाब की डिलीवरी

अगर आप वैलेंटाइन डे ही नहीं उसका पूरा वीक सेलेब्रेट कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की है. अब आपको गिफ्ट्स खरीदने के लिए मार्केट के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. आप जब चाहें अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट ऑर्डर कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको हर वो चीज मिल जाएगी जो आप अपने पार्टनर को गिफ्ट देना चाहते हैं. यही नहीं इस प्लेटफॉर्म पर आपको फास्टेस्ट डिलीवरी का ऑप्शन मिल रहा है. आपका पार्सल 10 से 20 मिनट में आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा.

हम जिस प्लेटफॉर्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि फास्टेस्ट डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिकिंट है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको लगभग हर प्रोडेक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है.

Webby Toys

इस टेडी बियर की ओरिजनल कीमत 449 रुपये है लेकिन ब्लिकिंट से आप इसे 22 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 349 रुपये में खरीद सकते हैं. ये टेडी बियर आपको 8 से 20 मिनट में मिल जाएगा.

boAt TWS Earbuds 148

अगर आप चाहें तो अपने पार्टनर को ईयरबड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. वैसे तो ये ईयरबड्स 4490 रुपये के हैं लेकिन ब्लिकिंट पर ये आपको 71 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1299 रुपये में मिल रहे हैं.

Nurturing Green Jade

इस प्लेटफॉर्म आपको फ्लॉवर पॉर्ट के भी कई ऑप्शन मिल रहे हैं. जिन्हें आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में दे सकते हैं. 4.5 Inch का पॉट आपको 63 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 129 रुपये में मिल रहा है.

Jewels Galaxy Gold Toned

इस प्लेटफॉर्म पर आपको ईयरिंग के भी ऑप्शन मिल रहे हैं. जिसमें एक से बढ़कर एक खुबसूरत ईयरिंग सेट शामिल हें. वैसे तो ईयरिंग सेट की ओरिजनल कीमत 1499 रुपये है लेकिन आप इसे प्लेटफॉर्म से 76 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 349 रुपये में खरीद सकते हैं.

Ferrero Rocher Chocolate Gift Pack

चॉकनेट डे के लिए चॉकलेट खरीदने का सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट है इस पर आपको हर तरह की चॉकलेट मिल जाएगी और आपको इसकी डिलीवरी भी मिनटों में मिल जाएगी. ये गिफ्ट सेट आपको 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 741 रुपये में मिल रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *