वैलेंटाइन पर चाहिए सेलेब्रिटी लुक तो डेनिम के साथ स्टाइल करें ये एक्सेसरीज

लड़कियों को अक्सर ट्रेंडी कपड़े पहनने का शौक रहता है, इसलिए मार्केट में जाते ही वह उन कपड़ों की तलाश करती हैं जो ट्रेंड में हो. डेनिम उन आउटफिट में शामिल है जिसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है. डेनिम इसलिए भी पसंद किया जाता है क्योंकि इसका फैब्रिक मोटा होता है और बाकी कपड़ों के मुकाबले ये लंबे समय तक चलते हैं, इनका कलर भी जल्दी फेड नहीं होता है. डेनिम आउटफिट में कई ऑप्शन मिल जाते हैं इसलिए भी लड़कियों को ये बेहद पसंद आते हैं. ये दिखने में सिंपल होते हैं इसलिए इन ड्रेस को आपको एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करना चाहिए. आइए जानते हैं डेनिम के साथ किन एक्सेसरीज को पहनकर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं.

वैलेंटाइन डे पर अक्सर लड़कियां आउटफिट तो ले लेती हैं लेकिन उसके साथ मैचिंग एक्सेसरीज कैरी करना भूल जाती हैं जिस वजह से उनका लुक कंप्लीट नहीं रहता है और फोटो भी अच्छी नहीं आती है. स्टाइलिश लुक के लिए जरूरी है कि आप ड्रेस के हिसाब से ही एक्सेसरीज पहनें ।

-वन पीस डेनिम या फिर डेनिम स्कर्ट पहन रही हैं तो इसके साथ आप हूप्स वाले इयररिंग्स पहनें.ये दिखने में सिंपल और लाइटवेट होते हैं, इसके साथ ही ये कई रंग और साइज में मिल जाते हैं. हूप्स ईयररिंग्स के साथ आप बालों के स्टाइल पर भी ध्यान दें. इस तरह की ईयररिंग्स को पहनने के बाद बालों को खुला रखने पर लुक अट्रैक्टिव बनेगा. बालों में किसी तरह की कोई एक्सेसरीज का इस्तेमाल न करें. इससे आपका लुक ओवर हो जाएगा.

-घड़ी पहनना लड़कियों को बहुत पसंद होता, ये उनके स्टेटमेंट स्टाइल का अहम हिस्सा है. ऑफिस लुक के लिए अगर आप डेनिम चुनती हैं तो उसके साथ वॉच पहनना न भूलें. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका लुक बेहद स्टाइलिश और क्लासी बनेगा. अगर ऑफिस में लुक को कैजुअल रखना चाहती हैं तो इसके लिए भी आप वॉच पहन सकती हैं. अपने हाथ के शेप के हिसाब से आप हमेशा घड़ी चुनें इससे आपका लुक कभी खराब नहीं होगा. लुक को क्लासी बनाने के लिए कोशिश करें कि आप किसी ब्रांड की ही घड़ी पहनें.

-ऑफ शोल्डर या डीप नेक डेनिम ड्रेस के साथ आप डबल लेयर की चेन सेट पहन सकते हैं. इसके लिए हमेशा स्लीक चेन का ही चुनाव करें. ये स्टाइलिश के साथ साथ दिखने में क्लासी लगती हैं. इसमें गोल्ड और सिल्वर दोनों कलर आपको मार्केट में मिल जाएंगे. 100 से 200 रुपये के बीच ये आसानी से आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *