Vande Bharat: यात्रियों के लिए खुशखबरी, चुनाव के दिन इस रूट पर चलेगी स्पेशल वंदे भारत; जानिए पूरी जानकारी

Vande Bharat: देश भर में लोकप्रिय हो रही वंदे भारत को लेकर रेलवे काफी उत्साहित है। अलग-अलग रूटों पर रेलवे द्वारा चलाई जा रही वंदे भारत के अलावा समर स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों का भी ऐलान रेलवे समय-समय पर कर रहा है।

समयम न्यूज के मुताबिक, चेन्नई और नागरकोइल के बीच समर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन सेवा शुक्रवार 19 तारीख को संचालित की जाएगी। बताते चलें कि तमिलनाडु में शुक्रवार, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होंगे। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण रेलवे ने तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों और पड़ोसी राज्यों के शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।

इस रूट पर अप्रैल में दौड़ रही समर स्पेशल वंदे भारत
गर्मी के मौसम में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल वंदे भारत चलाने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल सेक्टर के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। बयान में कहा गया कि ट्रेन नंबर 06057 चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत ट्री-वीकली स्पेशल होगी, जो चेन्नई एग्मोर से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.10 बजे नागरकोइल पहुंच जाएगी। अगर वापसी की बात करें तो ट्रेन नंबर 06058 नागरकोइल-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत नागरकोइल से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और रात 11.45 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी।

रेलवे की ओर से यह साफ किया गया है कि अप्रैल महीने में इस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेन 5, 6, 7, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 26, 27 और 28 अप्रैल को दोनों ओर से ऑपरेट की जाएगी। चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल सेक्टर के लिए जाने वाली इन वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के कई स्टॉपेज होंगे। तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचि, डिंडीगुल, मदुरै, विरुधुनगर और तिरुनेलवेली में यह ट्रेन रुका करेगी। फिलहाल इस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन को अप्रैल में चलाए जाने का फैसला हुआ। हालांकि, बाद में जरूरत और यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसे आगे के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से चल रहा काम
गौरतलब है कि मुंबई-अहमदाबाद-साबरमती के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम तेजी से प्रगति पर है। इस कारण अहमदाबाद और साबरमती के बीच रेलवे की एक लाइन अस्थाई तौर पर बंद रहेगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद-साबरमती के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का कार्य तेजी से प्रगति पर है, अहमदाबाद से साबरमती के बीच साबरमती नदी के ऊपर बनाए जा रहे ब्रिज के कार्य ने अब जोर पकड़ लिया है। इस सिलसिले में अहमदाबाद और साबरमती के बीच रेलवे की एक लाइन अस्थाई तौर पर बंद रहेगी। इसके कारण ट्रेन संख्या 19309/19310 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर शांति एक्सप्रेस ट्रेन गांधीनगर और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त व ट्रेन संख्या 09276/09275 गांधीनगर कैपिटल-आणंद मेमू स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से निरस्त रहेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *