Vande Bharat: लो आ गई खुशखबरी, इस रूट पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत; यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले
Vande Bharat: देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत को लेकर यात्रियों के साथ-साथ रेलवे भी काफी उत्साहित रहता है। इस ट्रेन को देश के अलग-अलग राज्यों में पहले से ही चलाया जा रहा है। कई लोकप्रिय रूट पर यह ट्रेन धूम मचा रही है।
वंदे भारत से यात्रा करने वाले यात्री इस ट्रेन की सुविधाओं की वजह से काफी उत्साहित रहते हैं। लोगों की भारी डिमांड को देखते हुए रेलवे इस ट्रेन का परिचालन अलग-अलग रूटों पर कर रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही एर्नाकुलम-बेंगलुरु के बीच वंदे भारत दौड़ती हुई नजर आएगी।
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, एर्नाकुलम मार्शलिंग यार्ड में पिट लाइन के विद्युतीकरण के पूरा होने से कई ट्रेनों का रास्ता साफ हो जाएगा। काफी बिजी रहने वाले एर्नाकुलम-बेंगलुरु कॉरिडोर में बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस सहित एर्नाकुलम जंक्शन रेलवे स्टेशन से कई एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन के लिए रास्ता साफ हो गया है।
केरल के तीसरी वंदे भारत का है इंतजार
उल्लेखनीय है कि केरल के लिए तीसरी वंदे भारत के परिचालन का इंतजार किया जा रहा है। आठ कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के रेक को फिलहाल कोल्लम में खड़ा किया गया है। इस ट्रेन के परिचालन में देरी की वजह एर्नाकुलम मार्शलिंग यार्ड परिसर में पिट लाइन के विद्युतीकरण में तकनीकी गड़बड़ी को बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यार्ड में नालियों का काम पूरा करने में भी कथित तौर पर देरी हुई। फिलहाल आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद बेंगलुरु के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू होने की पूरी संभावना है।
क्या हो सकता है टाइम टेबल और पड़ाव
मातृभूमि की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन सुबह 5 बजे एर्नाकुलम से रवाना होगी और दोपहर 1:35 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन बेंगलुरु से दोपहर 2:05 बजे रवाना होगी और रात 10:45 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। अपने इस सफर में यह वंदे भारत त्रिशूर, पलक्कड़, कोयंबटूर, इरोड और सेलम जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।
केरल में वंदे भारत ट्रेनें काफी हिट रही हैं। ‘मनोरामा’ की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय से एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर वंदे भारत ट्रेन की मांग की जा रही है, लेकिन रखरखाव कार्य करने की कोई सुविधा नहीं होने के कारण इसे अभी तक प्रदान नहीं किया जा सका है।