Vande Bharat: अब इन शहरों में नहीं चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए बंद होने की वजह
देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत कई प्रमुख शहरों के बीच दौड़ रही है। यह एक शानदार ट्रेन हैं और इस वक्त यह देश के प्रमुख 16 मार्गों के बीच चल रही है।
यह ट्रेन कई मामलों में बुलेट ट्रेन को भी टक्कर दे रही है। इस बीच खबर आ रही है कि एक प्रमुख मार्ग पर इस ट्रेन को बंद कर दिया गया है।
इसकी वजह किराया अधिक होने और यात्रियों की कम संख्या बताई जा रही है. यह मार्ग है छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहर बिलासपुर और महाराष्ट्र के प्रमुख शहर नागपुर।
इस दोनों शहरों के बीच 11 दिसंबर 2022 से वंदे भारत ट्रेन चल रही है। गौरतलब है कि बिलासपुर और नागपुर दोनों कारोबार की दृष्टि से बेहद अहम शहर हैं। इन दोनों शहरों के बीच बड़ी संख्या में लोग रोज अप-डाउन करते हैं।
वंदे भारत ट्रेन सुबह 6.45 बजे बिलासपुर से नागपुर के लिए चलती है और वापसी में वह 2.05 बजे फिर बिलासपुर के लिए चलती है. यह करीब 5.30 घंटे में एक सफर पूरी करती है.
इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2045 रुपये और चेयर कार का किराया 1,075 रुपये है. अब पिछले दो दिन से ऐसी रिपोर्ट आई है कि सीट खाली रहने की वजह से इस ट्रेन को बंद कर दिया गया है।
इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया और लाइव मिंट जैसी वेबसाइट्स ने रिपोर्ट छापी है. इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस वंदेभारत ट्रेन में 50 फीसदी तक सीटें खाली रह जाती हैं.
ऐसा किराया अधिक होने की वजह से होता है. ऐसे में इस ट्रेन को हटाकर बीते रविवार से इसकी जगह तेजस एक्सप्रेस चलाया जा रहा है. मिंट ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से लिखा है कि बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत में केवल 55 फीसदी ही सीटें भरती है।
रेल अधिकारियों का बयान
खैर, जो भी हो. हमने एक जिम्मेदार न्यूज संस्थान होने के नाते इस खबर की सच्चाई जानने की कोशिश की. इस बारे में हमने सीधे रेलवे के अधिकारियों से संपर्क किया.
उनका जवाब कुछ इस तरह है. नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के रेक को सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के रेक के साथ जोड़ा जा रहा है।
सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या अधिक तथा वेटिंग लिस्ट अधिक है. इस कारण यात्री सुविधा के दृष्टिगत तथा सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए अधिक कोच वाले रेक की आवश्यकतानुसार यह निर्णय लिया गया है।
बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत की रेक सिकंदराबाद चली गई है. इस तरह सिकंदराबाद-तिरुपति रूट पर अब 16 कोच वाली वंदे भारत चल रही है. बिलासपुर-नागपुर रूट के लिए अलग वंदे भारत लगाई जाएगी.
इस दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के स्थान पर तेजस एक्सप्रेस का रेक इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस आधिकारिक वर्जन के मुताबिक रेल मंत्रालय ने बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत ट्रेन बंद नहीं की है. इस ट्रेन को बंद करने संबंधी जो भी खबर मीडिया में चल रही है वह फेक है.
अब बिलासपुर-नागपुर रूट पर 8 कोच वाली वंदेभारत चलेगी, जबकि 16 कोच वाली वंदेभारत के रेक को सिकंदराबाद-तिरुपति रूट पर चलाया जाएगा।