वाराणसी : नगर निगम ने चलाया अभियान, ध्वस्त कराई दीवार, मचा हड़कंप
अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से बनाई गई दीवार ध्वस्त करा दी। वहीं वेंडरों को खदेड़कर वेंडिंग जोन पहुंचाया। अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी।
जोनल अधिकारी दशाश्वमेध संजय तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा और प्रवर्तन दल के सहयोग से अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ सिगरा फल मंडी और साजन तिराहा होते हुए आईपी माल तक सभी वेंडरों को व्यवस्थित कर अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे सभी वेंडरों को सड़क से हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया। सर्वेयर डीपी सिंह के निशानदेही पर मछोदरी स्थित निर्माणाधीन कुड़ा घर में अवरोध बन रहे अवैध दीवार को ध्वस्त करवा कर निर्माण कार्य आरंभ करवाया गया। शिवपुर स्थित भीम नगर कॉलोनी से प्राप्त शिकायत (गली के मार्ग पर अवैध रूप से स्थाई निर्माण के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच सर्वेयर प्रवीण के निशानदेही पर अवैध रूप से बनाए गए दीवार को ध्वस्त करवा गली का मार्ग अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया। वहीँ प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों और वेंडरों से पालीथिन के थैले जब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया। इस दौरान 8,600 रुपये जुर्माना लगाया गया।