शादी करना चाहती हैं 112 साल की दादी, बस ढूंढ रही हैं एक मर्द, घर में पोता-पोती भी हो चुके हैं जवान!

किसी भी इंसान के लिए शादी बेहद अनोखा अनुभव होता है. उम्र ढलने के बाद से व्यक्ति को समझ आता है कि शादी और जीवन साथी उसके लिए कितने आवश्यक होते हैं. इस वजह से इंसान अपनी लाइफ में एक अच्छा लाइफ पार्टनर जरूर खोजता है. पर जो लोग एक से ज्यादा बार शादी कर लेते हैं, वो आखिर शादी को लेकर क्या सोचते हैं? इन दिनों मलेशिया (Malaysia woman remarriage) की एक महिला चर्चा में है, और उसके बारे में भी लोगों का यही सोचना है कि आखिर शादी को लेकर उसके क्या विचार हैं. वो इसलिए क्योंकि महिला 112 साल (112 year old woman remarriage) की है, और वो 8वीं बार शादी करने की इच्छा जाहिर कर चुकी है. ऐसे में ये सवाल तो बनता है कि ये महिला शादी को मजाक समझती है या गंभीरता से लेती है?

मलेशिया की वर्ल्ड ऑफ बज़ वेबसाइट के अनुसार एक 112 साल की मलेशियाई महिला Siti Hawa Hussin ने अपने एक बयान से सुर्खियां बटोर ली हैं. इस उम्र में ये महिला शादी करने की इच्छा जाहिर कर चुकी है. हैरानी की बात ये है कि उसके पोता-पोती भी जवान हो चुके हैं और उनके भी बच्चे हो गए हैं. लेटेस्ट मलेशिया वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार महिला के 19 पोता-पोती हैं जबकि 30 परपोता-परपोती हैं.

फिर से कर सकती हैं शादी

ये महिला केलांटन राज्य के तुमपत शहर में रहती है. शादी करने की उसकी एक शर्त भी है. वो तभी शादी करेगी, जब कोई पुरुष अपने आप उसे आकर प्रपोज करेगा और शादी करने की इच्छा जाहिर करेगा. उन्होंने बताया कि उनके कुछ एक्स-हस्बैंड्स की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ से उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे इस वजह से वो अलग हो गए. इतनी उम्र के बावजूद भी वो स्वस्थ हैं और अपने काम खुद से कर लेती हैं. हालांकि, उनकी आंखें कुछ कमजोर सी हो गई हैं.

ये है लंबी उम्र का कारण

फिलहाल सिती अपने सबसे छोटे बेटे अली के साथ रहती हैं जो 58 साल के हो चुके हैं. उन्होंने लोगों को अपनी लंबी उम्र के राज के बारे में भी बताया है. उनका कहना है कि वो सादा खाना ही खाना पसंद करती हैं. वो सिर्फ सादा सफेद चावल खाती हैं, और सादा पानी पीती हैं. वो दिन में 5 वक्त की नमाज भी पढ़ती हैं. अच्छे खानपान और प्रर्थना को ही वो लंबी उम्र का कारण मानती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *