Varanasi news, समाधान की जगी उम्मीदः कालीन नगरी के विकास को 15.70 करोड़ के विकास योजनाओं पर डीएम की मुहर

वाराणसी (ब्यूरो)। भदोही लोकसभा चुनाव के बाद कालीन नगरी भदोही में बड़े पैमाने पर विकास कार्य शुरू हो जाएगा. पिपरिस में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट स्कीम के लिए कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस ने आठ करोड़ रुपये का स्टीमेट तैयार कर लिया है तो नगर पालिका की ओर से विभिन्न कार्यों के लिए 7.70 करोड़ रुपये का स्टीमेट बनाया गया है . जिलाधिकारी विशाल सिंह ने दोनों स्टीमेट की राशि कुल 15.70 करोड़ के विकास कार्यों के अवलोकन करने के बाद हरी झंडी देते हुए संस्तुति कर दी है . हालांकि अनुमोदन सहित अन्य आवश्यक प्रक्रिया चुनाव के बाद सम्पन्न की जाएगी . इस कवायद से शहर की कई समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद जग चुकी है .

पिछले दिनों जिलाधिकारी ने सालिड वेस्ट मैनेजमेंट स्कीम की प्रगति का जायजा लेने के बाद निर्माण एजेंसी सीएंडडीएस को मशीन क्रय करने व चारदीवारी निर्माण के लिए स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया था. निर्माण एजेंसी करीब आठ करोड़ का स्टीमेट बनाया गया है. इसी तरह नगर पालिका ने सुंदरीकरण के लिए वृहद योजना तैयार की है. जलनिकासी, पटरियों के इंटरलाकिंग कार्य, प्रकाश व्यवस्था सहित नगर सीमा पर ओवरहेड साइन बोर्ड लगवाने, कूड़ा निस्तारण केंद्र के सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराने के लिए 7.70 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की है. शनिवार को अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने तैयार कार्ययोजनाओं को जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत किया था. हल्का फेरबदल करने के निर्देश के साथ उन्होंने मौखिक सहमति प्रदान कर दी है.

———

जलनिकासी व पटरियों को सुसज्जित करने पर जोर

– 6.10 करोड़ की लागत से जलनिकासी, पटरियों का इंटरलाकिंग कार्य व प्रकाश व्यवस्था की जाएगी. ज्ञानपुर मार्ग को सुसज्जित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नगर सीमा हरियांव पुलिया से नेशनल इंटर कालेज तक, नेशनल से रजपुरा चौराहे तक जहां जलनिकासी के लिए नाला निर्माण की योजना बनाई गई है वहीं दोनों तरफ की पटरियों पर इंटरलाकिंग किया जाएगा. इसी तरह नेशनल तिराहे से कुशियरा बाजार तक पटरियों को इंटरलाकिंग करने की योजना बनी है. इसमें करीब 2.49 करोड़ रुपये की लागत आएगी. जबकि 4.60 करोड़ में नगरीय क्षेत्र की बाहरी सड़कों व हाईवे को रोशन करने की योजना तैयार की गई है. इसके साथ ही करीब 86 लाख रुपये से अन्य कार्य कराए जाएंगे.

———-

नगर सीमा पर लगेगा साइन बोर्ड

– नगर की सीमाओं पर ओवरहेड साइन बोर्ड लगाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए 11 बोर्ड तैयार कराया जाएगा. भदोही-औराई रोड तथा भदोही-वाराणसी मार्ग सीमा पर डबल (दोनों तरफ से) बोर्ड लगाया जाएगा जबकि शेष मार्गों पर सिंगल बोर्ड लगेगा. इसमें करीब 35 लाख खर्च का आंकलन किया गया है. इसी तरह पिपरिस बरखंडी स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए 40 लाख की लागत से संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जाएगा.

———-

चुनाव बाद होगा विकास योजनाओं का शुभारंभ

– जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर के सुंदरीकरण के लिए वृहद योजना तैयार की गई है. सड़कों के किनारे जलजमाव से मु1ित के लिए नाला निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा पटरियों की इंटरलाकिंग तथा प्रकाश व्यवस्था कराई जाएगी. कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए संपर्क मार्ग का निर्माण व नगर सीमाओं पर ओवरहेड साइन बोर्ड लगवाया जाएगा. इसके अलावा सीएंडडीएस ने सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए मशीन क्रय करने व चारदीवारी निर्माण के लिए आठ करोड़ का स्टीमेट बनाया है. जिलाधिकारी ने विद्युत संसाधन से संबंधित स्टीमेट तैयार कर उसी में संलग्न करने का निर्देश दिया है. आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद टेंडर जारी कर दिया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *