वरुण एरोन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट, स्टुअर्ट ब्रॉड की तोड़ी थी नाक

तेज़ गेंदबाज़ वरुण एरोन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. 34 साल के वरुण ने भारत के लिए भी कुछ मैच खेले हैं, लेकिन चोट की वजह से वो लंबे वक्त तक नहीं खेल पाए थे.

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है और राजकोट में मज़ेदार मुकाबला खेला जा रहा है. यहां टीम इंडिया के बॉलर्स को इंग्लिश बल्लेबाज़ों के सामने संघर्ष करना पड़ रहा है, इस बीच एक स्टार क्रिकेटर के रिटायरमेंट की खबर सामने आई है. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वरुण एरोन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया है.

34 साल के वरुण एरोन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 65 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 168 विकेट हैं. झारखंड के लिए खेलने वाले वरुण एरोन करीब 34 की औसत से विकेट ले चुके हैं, लेकिन अब उनका कहना है कि उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है, ऐसे में वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं.

भारत के लिए खेले हैं सिर्फ 9 टेस्ट

वरुण एरोन ने टीम इंडिया के लिए भी क्रिकेट खेला है, उन्होंने भारत के लिए 9 टेस्ट मैच में 18 विकेट लिए हैं. जबकि 9 वनडे मैच में 11 विकेट लिए हैं, वरुण एरोन ने भारत के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था जबकि 2015 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उनकी गिनती उस दौर के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में होती थी, लेकिन चोट और खराब लाइन-लेंथ के चक्कर में वरुण एरोन लगातार टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए.

वरुण एरोन से जुड़ा एक किस्सा ये भी फेमस है कि उनकी एक फास्ट बॉल की वजह से इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की नाक टूट गई थी. साल 2014 में इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में हुए मैच में वरुण एरोन जब बॉलिंग कर रहे थे, तब बॉल सीधा स्टुअर्ट ब्रॉड के हेल्मेट पर जाकर लगी और उनकी नाक से खून बहने लगा था. ब्रॉड को बल्लेबाजी बीच में छोड़ अस्पताल ले जाया गया था.

वरुण एरोन का करियर देखें तो उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर में 20 से भी ज्यादा टीमों के लिए अलग-अलग लेवल पर क्रिकेट खेला है. वरुण के नाम लिस्ट-ए करियर में भी 84 मैच में 138 विकेट हैं. जबकि 95 टी-20 में उनके नाम 93 विकेट हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *