वरुण धवन की VD 18 में दिखेगा कभी न देखा जाने वाला एक्शन, एटली ने दुनियाभर से बुलाए 8 बेहतरीन डायरेक्टर्स
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म VD18 लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म पर जोरों-शोरों के साथ काम जारी है. एक्टर ने हाल ही में इस फिल्म का एक गाना भी शूट किया है. VD18 के कई सारे सीन्स भी शूट किए जा चके हैं. इसी बीच फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. एटली ने इस फिल्म के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर लगातार चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं. वरुण ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग तक शुरू कर दी है. फिलहाल उनकी फिल्म को VD18 टाइटल दिया गया है. जो आगे चलकर बदला भी जा सकता है. हाल ही में फिल्म का मुहूर्त हुआ था. इस फिल्म को VD18 टाइटल अभी इसलिए भी दिया गया है क्योंकि ये वरुण की 18वीं फिल्म होने वाली है.
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर एटली भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और इसे कालीस डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने वरुण धवन के साथ-साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और नाना पाटेकर को भी कास्ट किया है. जवान के बाद एटली पर उनकी नई फिल्म को लेकर एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें हर हाल में इस फिल्म को बेहतर बनाना है. VD18 के लिए एटली ने मास्टर प्लान बनाया है. जो अभी तक नहीं देखा गया उस तरह का एक्शन डायरेक्टर इस फिल्म में दिखाना चाहते हैं.
VD18 एक एक्शन थ्रीलर फिल्म होने वाली है. जिसका मतलब साफ है कि फिल्म में भर-भरकर एक्शन होने वाला है. लेकिन इस फिल्म के एक्शन को एटली नेक्स्ट लेवल तक ले जाना चाहते हैं. जिसके लिए खासतौर पर एटली ने हॉलीवुड से एक्शन डायरेक्टर को बुलाया है. फिल्म के एक्शन सीन्स अभी शूट किए जाने बाकी है. माना जा रहा है कि फिल्म के खतरनाक एक्शन सीन्स को वरुण धवन खुद करना चाहते हैं. वह किसी भी बॉडी डबल का इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं. एक्शन सीक्वेंस को रॉ रखने की कोशिश की जा रही है. डायरेक्टर की कोशिश यही है कि एक्शन सीन दिखाने के दौरान VFX का इस्तेमाल कम से कम किया जाए.
रिपोर्ट की मानें तो जेम्स बॉन्ड और जवान जैसी फिल्मों का बेहतरीन एक्शन डिज़ाइन करने वाले एक्शन डायरेक्टर्स को एटली ने अपनी इस में शामिल किया है. फिल्म के एक्शन को तैयार करने के लिए 8 एक्शन डायरेक्टर्स को खासतौर पर बुलाया गया है. जिसमें से 4 डायरेक्टर भारत से हैं और बाकी 4 हॉलीवुड से. बता दें, VD18 एक बड़े बजट की फिल्म मानी जा रही है. लगभग 250 करोड़ की लागत के साथ इसे तैयार किया जा रहा है. फिल्म का काफी हिस्सा शूट किया जा चुका है.