Vastu Tips: इन आदतों से प्रभावित होती है आपकी आर्थिक स्थिति, आज ही छोड़ दें, वरना हो जाएंगे कंगाल

वास्तु शास्त्र के बारे में ज्यादातर लोग अनजान है. शायद आपको इस बात का यकीन नहीं होगा कि घर की सुई से लेकर दीवार पर लगी पेटिंग तक में वास्तु शास्त्र( Vastu Shastra ) होता है. वास्तु शास्त्र का प्रभाव व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार से होता है.

हम अपने रोज की जिंदगी में ऐसी कई छोटी- छोटी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण वास्तु दोष लग जाता है. वास्तु दोष की वजह से सफलता, सुख- समृद्धि की राह में रुकावट आ सकती है. आइए जानते हैं आपकी किन आदतों के कारणों से वास्तु दोष लगता है.

कई लोगों को बिस्तर पर खाने की आदत होती है. वास्तु शास्त्र में इस आदत को गलत माना गया है. माना जाता है कि ऐसे व्यक्ति के घर में समृद्धि का वास नहीं होता है.

बिस्तर पर खाने की आदत की वजह से उनके सफलता की राह में रुकावटे आती है. इन लोगों पर कर्जा जल्दी चढ़ता है और व्यक्ति अस्वस्थ रहता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार रात में रसोई में झूठे बर्तन रखना सही नहीं होता है. माना जाता है कि झूठे बर्तन रखने से आर्थिक परेशानियां आती है. इसलिए हमेशा रात को बर्तन साफ करके सोना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मकता दूर होती है.

साथ ही आपकी परेशानियां भी कम होने लगती हैं. इसके अलावा रात को बाथरूम की बाल्टी में पानी भरकर रखने से नकारात्मकता दूर होती है. माना जाता है कि रसोईघर की बाल्टी में भी पानी भरकर रखने से आर्थिक परेशानियां दूर होती है. साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

कई लोग अपने घर का कूड़ा बाहर फेंक देते हैं या फिर बाहर में कूड़ेदान रखते है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से पड़ोसी आपके शत्रु बन जाते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति को शाम के समय में दान नहीं देना चाहिए. इसके अलावा दूध, दही और नमक मांगने पर भी नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *