“Vayushakti में टारगेट मिस कर गई R-73 मिसाइल, अब इस्तेमाल पर उठ रहे सवाल… देखिए Video”
Pokharan में वायुशक्ति 2024 (Vayushakti 2024) युद्धाभ्यास के दौरान वायुसेना के तेजस फाइटर जेट ने एक हवाई टारगटे पर R-73 मिसाइल दागी. मिसाइल टारगेट को मिस कर गई. वहीं, राफेल फाइटर जेट से निकली Mica IR मिसाइल ने टारगेट को सटीकता से हिट किया. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या R-73 मिसाइल का इस्तेमाल होना चाहिए? या उसकी जगह कोई और स्वदेशी या विदेशी हथियार देखा जाए.
यहां नीचे देखिए टारगेट मिस होने का Video
तेजस ने R-73 मिसाइल जब दागी तब मौसम सही था. टारगेट सामने था. लेकिन मिसाइल टारगेट के नजदीक से गुजर गई. ऐसा लगता है कि उसका फ्यूज ट्रिगर नहीं हुआ. असली वजह तो पता नहीं चली है, लेकिन इसकी जांच की जरूरत बताई जा रही है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि तेजस फाइटर जेट में इस मिसाइल को लगाया जाए या नहीं.