शातिर जालसाजों ने बनाया मुख्य निर्वाचन अधिकारी और विधानसभा सचिव का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, ये था मकसद
कुछ साइबर जालसाजों ने लोगों से पैसे मांगने के लिए गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित दो शीर्ष सरकारी अधिकारियों के फर्जी व्हाट्सएप खाते बना लिए. वे उन खातों के जरिए लोगों से उगाही करना चाहते थे.
इस संबंध में दोनों अफसरों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.
गोवा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) रमेश वर्मा और राज्य विधानसभा सचिव नम्रता उलमान ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ उनकी नकल करने के लिए अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं.
सीईओ रमेश वर्मा ने मंगलवार को गोवा पुलिस की साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है. जबकि राज्य विधानसभा की सचिव नम्रता उलमान ने रविवार को इस संबंध में मामला दर्ज कराया था.
सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि सीईओ रमेश वर्मा की ओर से उनकी निजी सहायक उर्मिता भंडारी ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि अज्ञात आरोपी ने रमेश वर्मा का व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और उनकी संपर्क सूची में लोगों से संपर्क कर वित्तीय मदद की मांग की.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने यह दिखाने के लिए कि यह उनका व्हाट्सएप अकाउंट है, डिस्प्ले पिक्चर के रूप में रमेश वर्मा की तस्वीर का इस्तेमाल किया और खुद को सीईओ बताते हुए सभी को मैसेज भेजे.
विधानसभा सचिव उलमान के मामले में भी इसी तरह किया गया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के तहत दो मामले दर्ज किए हैं. आरोपियों तलाश जारी है.