VIDEO: रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर लगाया हैरतअंगेज छक्का, बना दिया ये खास रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में कुछ ऐसा कर दिया कि दुनिया देखती रह गई. पहले ओवर में शाहीन अफरीदी के हाथों में गेंद थी और उन्होंने अपनी स्विंग से रोहित को परेशान करने की कोशिश की. लेकिन भारतीय कप्तान के इरादे ही अलग थे. उन्होंने शाहीन अफरीदी की तीसरी गेंद पर कमाल का छक्का जड़ दिया. रोहित का ये सिक्स इतना गजब था कि शाहीन अफरीदी भी हंसने लगे. दरअसल ये गेंद शाहीन ने गुड लेंग्थ एरिया में फेंकी और रोहित ने इसे पिकअप कर स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया.
रोहित ने हासिल किया ये खास मुकाम
शाहीन अफरीदी को पहले ही ओवर में विकेट लेने के लिए जाना जाता है लेकिन रोहित ने उनके खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बनाया है. रोहित शर्मा दुनिया के पहले क्रिकेटर बने जिन्होंने शाहीन के पहले ओवर में छक्का लगाया है. गजब की बात ये है कि वनडे में भी शाहीन के पहले ओवर में छक्का लगाने वाले वो पहले क्रिकेटर थे.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

रोहित ने इसके साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया.महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 1016 रन बनाए थे अब रोहित उनसे आगे निकल गए हैं. अब रोहित से आगे विराट कोहली हैं जो टी20 वर्ल्ड कप में खबर लिखे जाने तक 1142 रन बना चुके थे.
ये भी देखें– IND VS PAK Match Live Scorecard
टॉस के दौरान भी रोहित ने गजब कर दिया
वैसे इस छक्के से पहले रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कुछ ऐसा किया कि सब हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. टॉस के दौरान जब रवि शास्त्री ने उन्हें सिक्का उछालने के लिए कहा तो रोहित सिक्का ढूंढने लगे. बाद में उन्हें याद आया कि सिक्का उन्होंने अपनी जेब में रखा है. रोहित की ये हरकत देख बाबर आजम को हंसी आ गई. रोहित का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *