Video: सिर्फ 25 बॉल में शतक, 14 छक्के उड़ाए, IPL के सुपरहिट बल्लेबाज ने फिर काटा गदर

आईपीएल 2024 सीजन में बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले रही. लगभग हर टीम की ओर से जमकर रन बरसे और बड़े-बड़े स्कोर बने. विराट कोहली, ट्रेविस हेड, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाजों ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा, तो कुछ ऐसे बल्लेबाज भी रहे जिन्होंने इस सीजन में अपनी विस्फोटक बैटिंग से तहलका मचाया. इन्हीं में से एक थे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने हर किसी को चौंकाते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. पूरे सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले इस बल्लेबाज ने आईपीएल के बाद भी अपना कमाल जारी रखते हुए सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक कूट दिया.
बाएं हाथ के पंजाब के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस आईपीएल सीजन में खूब रन लूटे. ओपनिंग करते हुए 200 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से उन्होंने करीब 500 रन बनाए, जिसमें 42 छक्के शामिल थे. आईपीएल के 17 साल के इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से एक सीजन में ये सबसे ज्यादा छ्क्के जमाने का रिकॉर्ड भी है.
14 छक्के जड़कर कूटा शतक
अभिषेक को हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी और न ही फाइनल में वो अपनी टीम को चैंपियन बना सके लेकिन उनके प्रदर्शन ने हर किसी को प्रभावित किया. अब अभिषेक ने अपना यही जलवा गुरुग्राम में एक लोकल टूर्नामेंट में दिखाया. इस टूर्नामेंट में पंटर्स इलेवन की ओर से खेलते हुए अभिषेक ने सिर्फ 26 गेंदों में 103 रन कूट दिए.
अभिषेक की टीम इस मैच में 250 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और सिर्फ 26 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे, जब अभिषेक क्रीज पर आए. बस यहां से तो उन्होंने छक्के-चौकों की बारिश कर दी. पंजाब के इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ 14 छक्कों और चार चौकों की मदद से 25 गेंदों में ही शतक जमा दिया. उनकी इस पारी के दम पर पंटर्स इलेवन ने 11 गेंद रहते ही मैच जीत लिया.

View this post on Instagram

A post shared by @crick.box

टीम इंडिया में मिलेगी जगह
अब भले ही ये एक लोकल टू्र्नामेंट था लेकिन अभिषेक ने इससे पहले ही दिखा दिया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने की काबिलियत रखते हैं. अभिषेक अगले कुछ ही दिनों में शेर-ए-पंजाब टी20 कप में खेलते हुए दिखेंगे, जो पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का नया टी20 टूर्नामेंट है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वो टीम इंडिया में जगह बनाने की उम्मीद करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *