VIDEO: ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी बनने के चक्कर में टीम को हरा दिया मैच, अंतिम ओवर में नहीं बना सके 10 रन

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली थी. उनके ऊपर पूरी टीम का भार सौंप दिया गया था. उनके लिए ये सीजन मिला जुला रहा था. उनकी कप्तानी में सीएसके ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारकर सीएसके टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. अब गायकवाड़ महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में पुणेरी बप्पा की कप्तानी कर रहे हैं. रत्नागिरी जेट्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने धोनी के स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश की और इस चक्कर उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
धोनी को कॉपी करने की कोशिश
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में पुणेरी बप्पा और रत्नागिरी जेट्स के बीच 27 जून को मुकाबला हुआ. इस सीजन वो अपनी टीम के लिए कीपिंग कर रहे हैं और इस मुकाबले में भी उन्होंने कीपिंग की. उनकी टीम को 179 रनों का लक्ष्य मिला था. चेज के दौरान उनकी टीम पुणेरी बप्पा 13वें तक 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना चुकी थी और उसे 6 ओवर में 69 रन की जरूरत थी. इसके बाद धोनी की तरह ही वो 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करते हैं.

Death bowling at its best
Watch our सांगली express, Vijay Pavle defend 10 runs in the final over vs Puneri Bappa#RatnagiriJets #AataItihaasGhadel #GoJets #Cricket #RuturajGaikwad #Throwback #ThrowbackThursday #Bowling #Deathbowling #CricketVideos #MPL #MPL2024 pic.twitter.com/Av0UBxpp3g
— Ratnagiri Jets (@RatnagiriJets) June 27, 2024

गायकवाड़ ने इसके बाद 18 गेंद में केवल 23 रन ही बना सके. आखिरी ओवर में उन्हें 10 रन बनाना था, जब 4 गेंद में 7 रनों दरकार थी, तब उन्होंने एक सिंगल छोड़ दिया. अंतिम के ओवर में धोनी भी कई बार ऐसा करते हैं. इसके बाद 3 गेंद में वो स्ट्राइक पर तो रहे लेकिन धोनी की तरह कोई छक्का नहीं लगा सके और ना कोई रन बना सके. इस तरह उनकी टीम 6 रनों से हार गई.
जिम्बाब्वे दौरे पर मौका
ऋतुराज गायकवाड़ लगातार भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं. सीनियर खिलाड़ियों के नहीं रहने पर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है. एशियन गेम्स में उन्होंने टीम को गोल्ड मेडल भी जिताया था. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी 14 मैच में 141 की स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए थे. अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए वो टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *