Video: कप्तान ने कैच छोड़ा, फिर भी खुश हो गई पूरी टीम, Live मैच में दिखा गजब का नजारा

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इन दिनों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है और अभी तक इस पूरी सीरीज में दोनों ही टीम की ओर से कई कैच ड्रॉप किए गए हैं. इन कैच ड्रॉप का नुकसान भी दोनों को हुआ है. सिर्फ ये सीरीज ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज में भी ये दिख रहा है और लगभग हर मैच या हर सीरीज में ऐसा होता ही है जहां खिलाड़ियों से कैच छूटते हैं. ये कोई नई बात या बड़ी बात नहीं है. जाहिर तौर पर कैच छूटने से कोई भी खुश नहीं होता लेकिन इंग्लैंड में हो रहे एक मैच में टीम के कप्तान ने ही कैच छोड़ दिया लेकिन इसके बाद भी टीम खुश हो गई. वजह- कैच छूटने के बाद भी टीम को विकेट मिल गया.
इंग्लैंड में जहां एक तरफ लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला जा रहा है, वहीं बाकी शहरों में काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबले खेले जा रहे हैं. ऐसा ही एक मैच चेम्सफोर्ड में वूस्टरशर और एसेक्स के बीच भी खेला जा रहा है. इस मुकाबले में वूस्टरशर ने एसेक्स के सामने 184 रन का लक्ष्य रखा. वूस्टरशर को ये छोटा लक्ष्य डिफेंड करने के लिए शुरुआत में ही विकेट झटकने की जरूरत थी और 2 विकेट उसने जल्दी हासिल भी किए.
कैच छोड़ा, फिर भी मिला विकेट
इसके बावजूद टीम को और भी विकेट चाहिए था और ऐसा ही एक मौका आया 21वें ओवर में, जब लोगन वान बीक गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर की चौथी गेंद पर जॉर्डन कॉक्स ने मिड ऑन की ओर शॉट खेला. वहीं पर पिच के बगल में सिली मिड-ऑन की पोजिशन पर वूस्टरशर के कप्तान ब्रेट डिओलिवियेरा तैनात थे. उन्होंने कैच लपकने के लिए अपने बाईं ओर डाइव लगाई लेकिन एक हाथ से कैच लेने की कोशिश नाकाम रही. गेंद उनके हाथ से छिटक गई. इससे पहले कि कप्तान, गेंदबाज और बाकी फील्डर अपनी निराशा जाहिर कर पाते, तुरंत ही उन्हें खुशखबरी मिल गई.

Describe this for me pic.twitter.com/QbecUJdtao
— Worcestershire CCC (@WorcsCCC) September 1, 2024

दूसरी बार दिखाया कमाल
असल में कप्तान के हाथ से कैच जरूर छूटा लेकिन गेंद सीधे नॉन-स्ट्राइकर वाले स्टंप्स पर लग गई, जहां दूसरे बल्लेबाज रॉबिन दास क्रीज पर बाहर थे और ऐसे में वो रन आउट हो गए. इस तरह गलती के बावजूद वूस्टरशर के कप्तान ने टीम को सफलता दिला दी. अगर वो इस बार कैच लपक नहीं सके तो सिर्फ दो गेंद के अंदर ही उन्होंने ये काम करके भी दिखा दिया. उसी ओवर की आखिरी गेंद पर जॉर्डन कॉक्स ने फिर से वही शॉट खेला लेकिन इस बार गेंद थोड़ा ज्यादा हवा में थी और डिओलिवियेरा के दाईं ओर थी, जहां उन्होंने बेहतरीन डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपका और टीम को चौथी सफलता दिलाई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *