साल 2022 में भी कोहली पूरा नहीं कर पाये अपना सपना, अब फिर एक साल का करना होगा इंतजार

साल 2022 अब कुछ ही दिनों का मेहमान है। एक नया साल सभी की जिंदगियों में दस्तक देने जा रहा है। हर इंसान की जिंदगी में इस साल कई उतार चढ़ाव आये। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिये भी 2022 कई रूपों में सामने आया। किंग कोहली को कभी खराब फॉर्म के कारण लोगों का आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, तो कभी फॉर्म में वापसी के लिये वाहवाही मिली।

हालांकि, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज का एक सपना 2019 के बाद से इस साल भी अधूरा रह गया। उनके पास काफी अच्छा मौका था अपने सपने को साकार कर 2022 के खत्म होने से पहले अपने फैंस को एक उपहार देने का, लेकिन वे ऐसा करने में नाकाम रहे।

2022 में भी कोहली के बल्ले से नहीं आया टेस्ट शतक

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली के पास साल 2019 के बाद टेस्ट शतक जड़ने का मौका था, लेकिन वे बल्ले से फ्लॉप साबित हुए। पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म में चल रहे रन मशीन का बल्ला गत सितंबर महीने में एक बार फिर वहीं गवाही देने, लगा जिसके लिये वे पहचाने जाते हैं।

एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के आखरी मैच में विराट कोहली ने अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा। साथ ही साल 2019 के बाद किसी फॉर्मेट में ये किंग कोहली का पहला शतक था। ये किंग कोहली का 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक था।

एशिया कप में बल्ले से आलोचकों को दिया था जवाब

संन्यास का सुझाव दे रहे अपने आलोचकों को बल्ले से कोहली ने करारा जवाब दिया था, जब एशिया कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 61 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

72वां अंतर्राष्ट्रीय शतक

इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये बांग्लादेश दौरे पर गयी टीम इंडिया में विराट कोहली का चयन हुआ। बांग्लादेश के खिलाफ आखरी वनडे में विराट कोहली ने अपना 72 वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा। इस शतक से उन्होंने साबित किया कि वे अब भी किंग कोहली ही हैं, जिनके बल्ले से रन बरसते हैं।

टेस्ट में शतकों का सूखा बरकरार

इसके बाद फैंस को सिर्फ कोहली का टेस्ट शतक देखना था, लेकिन ये सपना इस साल भी पूरा नहीं हो पाया। भारत को अब अगला टेस्ट मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। यानी कि 2022 भी उनके टेस्ट करियर के लिये शतक का सूखा साबित हुआ। साल 2022 में विराट कोहली ने कुल 6 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम सिर्फ 265 रन ही दर्ज हैं।

बता दें कि विराट कोहली ने अपना आखरी टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ ही जड़ा था। ये शतक उन्होंने कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में जड़ा था। फैंस को उम्मीदें थी कि कोहली एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट शतकों का खाता खोलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विराट कोहली से उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं। कोहली के फैंस का मानना है कि वे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे, जिसके लिये कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में और 28 शतक और लगाने होंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *