VIDEO: चोटिल होकर पिच पर गिरा बल्लेबाज, फिर गेंदबाज ने किया दिल छू लेने वाला काम

क्रिकेट में हार-जीत तो होती रहती है. खिलाड़ी एक-दूसरे को हराने के लिए पूरे जोश से मैदान पर उतरते हैं और अपनी टीम की जीत के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. ऐसे में कई बार फील्डर्स जमकर स्लेजिंग करते हैं ताकि बल्लेबाज के ध्यान को भटकाकर आउट किया जा सके. गेंदबाज तो विरोधी टीम के बल्लेबाजों को आउट करने के लिए हर तरकीब अपनाते हैं. वो बल्लेबाजों को तेज बाउंसर्स डराने की कोशिश करते हैं लेकिन इंग्लैंड में जारी टी20 ब्लास्ट में एक अद्भूत नजारा देखने को मिला. जब बल्लेबाज को चोट लगी और वह पिच के बीचोबीच गिर पड़ा, तब गेंदबाज ने एक दिल छू लेने वाला काम किया. अब उस की खूब तारीफ हो रही है.
गेंदबाज ने दिखाई खेल भावना
इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट लीग शुरू हो चुका है. रविवार को हैंपशायर हॉक्स और केंट के बीच मैच खेला जा रहा था. इस दौरान हैंपशायर हॉक्स के तेज गेंदबाज क्रिस वुड ने जबरदस्त खेल भावना दिखाई. मैच की पहली पारी में केंट की बल्लेबाजी चल रही थी. अंतिम ओवर फेंकने की जिम्मेदारी वुड को दी गई. इस ओवर की एक गेंद पर उन्होंने जबरदस्त यॉर्कर फेंकी. स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज जेवियर बारलेट ने तेज शॉट लगाया. तभी नॉन-स्ट्राइक पर खड़े मैथ्यू पार्किनसन रन के लिए भागे लेकिन उन्हें गेंद से तेज चोट लग गई और वो पिच के बीचोबीच गिरकर दर्द से कराहने लगे. गेंद उनसे लगकर वुड के पास आ गई थी और उनके पास पार्किनसन को रन आउट करने का पूरा मौका था लेकिन खेल भावना दिखाते हुए उन्होंने ऐसा नहीं किया. वो अगली गेंद फेंकने के लिए अपने रनअप पर चले गए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Impeccable sportsmanship
Matt Parkinson is struck by the ball, and Chris Wood chooses not to run him out pic.twitter.com/RijvNEpqWi
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 2, 2024

वुड ने किया शानदार प्रदर्शन
क्रिस वुड ने इस मैच में अपनी खेल भावना और प्रदर्शन दोनों से लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने 4 ओवर में केवल 19 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए. उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण हैंपशायर की टीम ने केंट को 165 रनों पर ही रोक दिया, फिर इस स्कोर को 1 गेंद रहते चेज कर लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *