Video: जहां 2 महीने पहले पड़ी गालियां, जमकर सुने ताने, ‘हार्दिक-हार्दिक’ के नारों से गूंज उठा वही वानखेडे
वक्त कैसा भी हो, वो बदल ही जाता है. ये बात जिंदगी के हर मोड़ पर लागू होती है, फिर चाहे वो अच्छा वक्त हो या बुरा. किसी भी खेल से जुड़े खिलाड़ियों से बेहतर इसे शायद ही कोई समझ सकता है, जहां वक्त बदलने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता. कुछ घंटों, कुछ दिनों या कुछ हफ्तों के अंदर ही फर्श से अर्श पर या अर्श से फर्श पर पहुंच जाते हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इसके सबसे ताजा और सबसे बड़े उदाहरण हैं, जो दो महीने पहले तक लाखों फैंस के निशाने पर थे लेकिन अब वही फैंस उनके गुणगान कर रहे हैं, उनके नाम के नारे लग रहे हैं, वो भी उसी वानखेडे स्टेडियम में, जहां उनको खूब भला-बुरा सुनना पड़ा था.
बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर टीम इंडिया गुरुवार 4 जुलाई को देश वापस लौट आई. टीम इंडिया की वापसी नई दिल्ली में हुई जहां एयरपोर्ट से लेकर होटल तक उसका जोरदार स्वागत हुआ. फिर टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. इसके बाद टीम सबसे ज्यादा इंतजार जिस कार्यक्रम का फैंस को था, वो मुंबई में होना था. यहां टीम इंडिया को एक ओपन बस में विक्ट्री परेड निकालनी थी और फिर वानखेडे स्टेडियम में खास प्रोग्राम होना था.
हार्दिक के नाम से गूंजा वानखेडे
उम्मीद के मुताबिक टीम इंडिया के मुंबई पहुंचने से पहले ही सड़कों से लेकर वानखेडे स्टेडियम तक सारी जगह खचाखच भर गई. वानखेडे स्टेडियम तो अपनी पूरी क्षमता के साथ भर चुका था और इसी स्टेडियम से फिर वो नजारा दिखा, जिसकी कल्पना भी डेढ़-दो महीने पहले तक मुश्किल थी. पूरा स्टेडियम विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, बल्कि हार्दिक-हार्दिक के नारे लग रहे थे. स्टेडियम में मौजूद एक फैन ने ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पूरा वानखेडे स्टेडियम हार्दिक के नाम से गूंज उठा.
2 months after he was massively booed by the fans, HARDIK HARDIK chants take over Wankhede
GREATEST REDEMPTION IN THE HISTORY OF CRICKET!!!!#T20WorldCup pic.twitter.com/BMDQgWTyfT
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) July 4, 2024
IPL में पड़ी गालियां, वर्ल्ड कप में जीता दिल
ये वीडियो बताने के लिए काफी है कि वक्त बदलते हुए देर नहीं लगती. कुछ ही हफ्तों पहले आईपीएल 2024 के दौरान इसी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान हार्दिक के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी. हार्दिक ने इस सीजन से पहले ही मुंबई में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह ली थी, जो इस फ्रेंचाइजी और खास तौर पर रोहित शर्मा के फैंस को रास नहीं आया था. पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुंबई और रोहित फैंस ने हार्दिक के खिलाफ नारेबाजी की और उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल होता रहा.
यही फैंस कुछ ही हफ्तों बाद पूरी तरह बदल गए और हार्दिक के सपोर्ट में उतर आए क्योंकि स्टार ऑलराउंडर ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था. फाइनल में तो हार्दिक ने हेनरिख क्लासन और डेविड मिलर जैसे 2 सबसे बड़े बल्लेबाजों समेत 3 विकेट हासिल करते हुए टीम को चैंपियन बनाया था. हार्दिक ने पूरे टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी हासिल किए और वर्ल्ड कप के साथ-साथ फैंस का दिल भी जीत ही लिया.