VIDEO: दिल तोड़कर चकनाचूर कर दिया, अब पाकिस्तान को कभी सपोर्ट नहीं करेंगे…शर्म से झुका पाकिस्तानियों का सिर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का ख्वाब लेकर अमेरिकी सरजमीं पर गई पाकिस्तानी टीम को उस वक्त करारा झटका लगा जब वो अमेरिका से ही हार गई. डैलस में खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने सभी को चौंकाते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद पाकिस्तान में तो मायूसी छाई ही हुई है लेकिन स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी फैंस का तो दिल ही टूट गया है. ऐसी ही एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बाबर एंड कंपनी को हार के बाद कोस रही है.
रुआंसी फैन ने पाकिस्तानी टीम को कोसा
डैलस में मैच खत्म होने के बाद जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने महिला फैन से बात की तो उन्होंने कहा कि इस हार के बाद उनका दिल चूर-चूर हो गया है और पाकिस्तानी टीम की ये आदत बन चुकी है. ऐसा लगता है मानो ये टीम विदेश में सिर्फ घूमने आती है, उन्हें अपने फैंस की फीलिंग्स की कोई कद्र नहीं.
पाकिस्तान ने दिखाया बेहद खराब खेल
पाकिस्तान के फैंस का दर्द इसलिए भी बड़ा है क्योंकि उनकी टीम ने सच में बेहद ही खराब क्रिकेट खेला. खुद कप्तान बाबर आजम ने माना कि उनकी टीम अमेरिका से बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के मोर्चे पर हार गई. पाकिस्तान की टीम ने डैलस की पिच पर पहले बैटिंग करते हुए शुरुआत ही बेहद खराब की. खुद कप्तान बाबर आजम के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया. पावरप्ले में उन्होंने 14 गेंदों में 4 ही रन बनाए और इससे पाकिस्तान का रनरेट बेहद कम हो गया. हालांकि किसी तरह पाकिस्तान ने 159 रन बना ही लिए लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने सारा खेल खराब कर दिया.
Pakistan fans outside New York stadium #PakvsUSA pic.twitter.com/aJ8Y2diz4g
— Div (@div_yumm) June 6, 2024
गेंदबाजी भी फ्लॉप
कहने को पाकिस्तानी टीम में शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज थे लेकिन इनमें से कोई पाकिस्तान को हार से ना बचा सका. हारिस रऊफ को आखिरी ओवर में 15 रन बचाने थे लेकिन वो ये भी नहीं कर सके. आखिरी गेंद पर अमेरिका को पांच रन की जरूरत थी और हारिस ने फुलटॉस देकर अमेरिका को गिफ्ट में चौका दे दिया जिसके बाद मैच टाई हुआ.
इसके बाद सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर ने खराब गेंदबाजी की कोई कसर नहीं छोड़ी. आमिर ने सुपर ओवर में 7 रन वाइड के दे दिए और अमेरिका का स्कोर 18 रन हो गया. अंत में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके और वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच हार गई.