VIDEO: दो कंधों के सहारे बेन स्टोक्स को ले जाया गया मैदान से बाहर, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर
श्रीलंका से टेस्ट सीरीज शुरू होनी है. लेकिन, उससे पहले इंग्लैंड के लिए खबर बुरी है. उसके टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स इंजर्ड हो गए हैं. इंजरी के चलते बेन स्टोक्स के श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने पर सस्पेंस की तलवार लटक गई है. हालांकि, इंजरी की गंभीरता की जांच की रिपोर्ट अभी आई नहीं है. लेकिन, दो कंधों के सहारे मैदान से बाहर जाने के जिस तरह के विजुअल मैदान से आए हैं, उससे संकेत अच्छे लग नहीं रहे. स्टोक्स को ये चोट The Hundred का मुकाबला खेलने के दौरान लगी.
21 अगस्त से श्रीलंका से 3 टेस्ट की सीरीज
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 21 अगस्त से होना है. इस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने टीम भी चुन ली है, जिसकी कमान बेन स्टोक्स के हाथों में है. लेकिन, 11 अगस्त को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और मैनचेस्टर ऑरिजनल्स के बीच खेले मुकाबले में स्टोक्स को हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी ने इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स से खेल रहे स्टोक्स को इंजरी मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान हुई, जिसके बाद उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.
दो कंधों के सहारे मैदान से बाहर गए स्टोक्स
इंग्लैंड के लिए ये देखना ज्यादा मुश्किल रहा कि रिटायर्ड हर्ट होकर बेन स्टोक्स मैदान से बाहर खुद से नहीं बल्कि दो कंधों पर सवार होकर गए. स्टोक्स की इंजरी का स्कैन किया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी आनी है. माना यही जा रहा है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है.
Ben Stokes had to be carried from the field after suffering an injury playing for Northern Superchargers in the Hundred
pic.twitter.com/KZATTvFnHH
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) August 11, 2024