विराट कोहली के निशाने पर राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के फिलहाल पछाड़ पाना मुश्किल

विराट कोहली के निशाने पर राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के फिलहाल पछाड़ पाना मुश्किल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी। यह रिकॉर्ड है साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का। किंग कोहली इस साल जिस गजब की फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखते हुए द्रविड़ और सहवाग के यह रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा, मगर ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को इस फेहरिस्त में पछाड़ना उनके लिए आसान नहीं रहने वाला है।

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक खेले 14 टेस्ट मैचों में 56.18 की बेहतरीन औसत के साथ 1236 रन बनाए हैं। कोहली उन 4 भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1 हजार से अधिक रन बनाए हैं। विराट फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक खेले 14 टेस्ट मैचों में 56.18 की बेहतरीन औसत के साथ 1236 रन बनाए हैं। कोहली उन 4 भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1 हजार से अधिक रन बनाए हैं। विराट फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।

विराट अगर सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में 71 रन बनाते हैं तो वह इस सूची में एक झटके में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे।

हालांकि सचिन तेंदुलकर को इस लिस्ट में पछाड़ने के लिए उन्हें काफी महनत करनी होगी। सचिन के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 मैचों में 1741 रन दर्ज हैं। कोहली फिलहाल उनसे 505 रन पीछे हैं। इस सीरीज में तो सचिन को पछाड़ पाना कोहली के लिए मुश्किल है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *