Video: बाबर आजम की उम्मीदों पर फिरा पानी, शाहीन शाह अफरीदी ने कर दिया काम तमाम

लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी दिखा है. बांग्लादेश के खिलाफ भी उनकी नाकामी का सिलसिला जारी रहा और 2 टेस्ट में कुल 50 रन भी नहीं बना पाए थे. ऐसे में जब बाबर के बल्ले से आखिरकार रन आने शुरू हुए तो पाकिस्तानी टीम के उनके साथी और कम्पटीटर शाहीन शाह अफरीदी ने बड़ी पारी खेलने के उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. चैंपियंस वनडे कप में खेल रहे बाबर ने एक दमदार अर्धशतक तो जमाया लेकिन शतक पूरा नहीं कर सके.
पाकिस्तान के फैसलाबाद में शुरू हुए चैंपियंस वनडे कप टूर्नामेंट में शुक्रवार 13 सितंबर को स्टैलियंस और लायंस की टक्कर हुई. इस मैच में एक तरफ स्टैलियंस के लिए बाबर आजम और शान मसूद जैसे पाकिस्तानी टीम के स्टार थे तो उनके सामने लायंस में धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के अलावा इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, आमेर जमाल जैसे खिलाड़ी थे. स्टैलियंस ने पहले बल्लेबाजी की और उसके लिए खराब शुरुआत के बाद बाबर आजम ने पारी को संभाला.
लंबे इंतजार के बाद अर्धशतक
बाबर को इस टूर्नामेंट में कप्तानी नहीं मिली है जिससे पहले ही सवाल उठ रहे थे. ऐसे में बाबर के पास सिर्फ अपने बल्ले से जवाब देने का मौका था, जिस काम में वो पिछले काफी वक्त से फेल हो रहे थे. अब फॉर्म में वापसी के लिए बाबर के पास ये अच्छा मौका था और कुछ हद तक वो इसमें सफल होते भी दिखे. बाबर ने 8वें ओवर में क्रीज पर आने के बाद धीमी शुरुआत की लेकिन फिर रफ्तार को बढ़ाया और एक अर्धशतक जमाया. बाबर ने तैय्यब ताहिर के साथ मिलकर 114 रनों की साझेदारी की और अच्छी लय में लग रहे थे.

.@iShaheenAfridi gets the prized wicket of @babarazam258 #DiscoveringChampions #AlliedBankStallionsvNurpurLions pic.twitter.com/goDNi2MhQs
— Official Champions Cup (@championscuppcb) September 13, 2024

शाहीन अफरीदी ने तोड़ दी उम्मीद
बाबर को उम्मीद रही होगी कि ऐसी शुरुआत के बाद वो शतक जमा सकें लेकिन तभी शाहीन शाह अफरीदी ने 35वें ओवर में उन्हें आउट कर सारे सपने तोड़ दिए. बाबर आजम 79 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए. इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट में बाबर आजम का 11 पारियों में ये पहला ही अर्धशतक था, जिसने उन्हें थोड़ी राहत तो दी ही होगी. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम में कप्तानी को लेकर बाबर आजम से खींचतान के कारण सुर्खियों में आने वाले शाहीन अफरीदी को ये सुकून मिला होगा कि उन्होंने शतक से रोक लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *