VIDEO: संजू सैमसन ने लगाए लंबे-लंबे छक्के, कभी गेंद स्टेडियम की छत पर गिरी तो कभी ग्राउंड से बाहर

संजू सैमसन ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया A के खिलाफ छक्कों की आतिशबाजी भले ही ज्यादा ना की हो. लेकिन, जितने छक्के उन्होंने मारे हैं, उनमें से हरेक की अपनी कहानी रही है. उनमें कोई छक्का स्टेडियम की छत्त पर जाकर गिरता दिखा है. तो कोई छक्का स्टेडियम के बाहर जाकर खुले मैदान में. श्रेयस अय्यर की टीम से खेलते हुए संजू सैमसन ने इंडिया A के खिलाफ दूसरी पारी में सिर्फ 45 गेंदों पर अपनी खूबसूरत बैटिंग की जोरदार नुमाइश की. सैमसन ने अपनी 40 रन की पारी में 6 बाउंड्रीज जमाए. साथ ही रिकी भुई के साथ मिलकर इंडिया D के लिए 62 रन की पार्टनरशिप भी की.
संजू सैमसन ने दूसरी पारी में जो 40 रन बनाए, उसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. उनके बल्ले से निकले सभी 6 बाउंड्रीज का वीडियो BCCI ने शेयर किया है. ये वीडियो सैमसन के बल्ले से निकले हरेक छक्के का बखान करता है.
3 में से 2 छक्कों के क्या कहने?
सैमसन ने अपनी इनिंग में 3 छक्के लगाए, जिसमें से 2 छक्कों ने लंबी दूरी तय की. उनके बल्ले से निकला पहले छक्के ने बस हवा में लहराते हुए सीमा रेखा पार की. लेकिन, दूसरा छक्का स्टेडियम की छत्त पर गिरा. वहीं सैमसन के बल्ले से निकला तीसरा छक्का ग्राउंड के बाहर जाकर गिरा.

Getting into the groove early
Stepping out & smashing down the ground.
Sanju Samson has played some cracking shots so far #DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match : pic.twitter.com/i965bytcvI
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 15, 2024

पहली पारी में रहे थे नाकाम
इससे पहले इंडिया A के खिलाफ पहली इनिंग में सैमसन ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं. पहली पारी में उन्होंने 6 गेंदों में 5 रन बनाए थे. दूसरी पारी भी उनकी ज्यादा बड़ी नहीं रही पर विस्फोटक जरूर रही. उनकी ये इनिंग फैंस को रोमांचित करने वाली रही. उन्हें आनंद देने वाली रही.
छक्के लगाने के बाद ट्रेंड में सैमसन
इंडिया A के खिलाफ इंडिया D की ओर से दूसरी पारी में आतिशी पारी खेलने के बाद संजू एक्स हैंडल पर ट्रेंड भी हो रहे हैं. हर कोई उनके खेली पारी का गुणगान कर रहा है. कुछ तो यहां तक कह रहे हैं कि रेड बॉल क्रिकेट में ऐसे ही खेले तो आने वाले वक्त में T20 और वनडे की तरह भारत की टेस्ट टीम में भी उनकी जगह की बात उठेगी.

This is not a odi cricket see the strike rate of Sanju Samson #SanjuSamson pic.twitter.com/WtASDUrTPS
— Aditya Soni (@imAdsoni) September 15, 2024

Well played Sanju Samson!!
40 off 44 Balls with 3 Fours and 3 Sixes pic.twitter.com/7eSgUVg4qC
— Rajesh Gaonkar (@GaonkarRajesh1) September 15, 2024

Then: Sanju Samson deserves to get picked in T20I squad.
Now: Sanju Samson deserves to get picked in ODI squad.
Future: Sanju Samson deserves to get picked in Test squad.pic.twitter.com/8Ydc6XkKcv
— Sameer Allana (@HitmanCricket) September 15, 2024

बहरहाल, संजू सैमसन ने तो कमाल की इनिंग खेली. लेकिन, उनकी टीम या इंडिया D पर से हार का खतरा अभी टला नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *